मिर्जापुर : वन वाचरों को 6 महीने से नहीं मिल रहा मानदेय,नाराज वन वाचरों ने वन रेंज कार्यालय पर किया प्रदर्शन, कहां मानदेय वन वाचरों का नही मिलने से भुखमरी के कगार पर हैं, एक सप्ताह के अंदर मानदेय नहीं मिला तो करेंगे आमरण अनशन, अधिकारियों ने कहा जल्द दिया जायेगा मानदेय.
उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में जंगलों से जानवर निकालकर रिहायसी इलाके में पहुंचकर आतंक मचाए हुए हैं. तो वहीं मिर्जापुर जनपद में जंगल के साथ ही जानवरों के देखभाल करने वाले वन वाचरों का पिछले 6 महीने से मानदेय नहीं दिया जा रहा है. जिससे नाराज वन वाचरों ने प्रदर्शन करते हुए मानदेय भुगतान कराने की मांग की है. पूरा मामला मिर्जापुर ड्रमंडगंज वनरेंज में कार्यरत वन वाचरों का है.ड्रमंडगंज वनरेंज कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे वन वाचरों का आरोप है कि पिछले छह महीने से मानदेय नही मिल रहा है जिससे हम वन वाचर भुखमरी के कगार पर आ गए हैं, परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई इसके बावजूद भी मानदेय नहीं दिया जा रहा है .आश्वासन दिया गया था रक्षाबंधन तक भुगतान कर दिया जाएगा भुगतान नहीं होने पर मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. भुगतान नहीं होता है तो एक सप्ताह बाद आमरण अनशन किया जाएगा.
वनरेंज कार्यालय ड्रमंडगंज प्रदर्शन करने वालों में वन वाचर हृदय नारायण, गोपीनाथ,सहाय राम, शारदा प्रसाद, नन्हकू सुरेन्द्र बहादुर सिंह, दिनेश तिवारी, कामता ,फूलचंद, नंदलाल शामिल थे. बताया कि बीते मार्च माह से एक भी रूपए पारिश्रमिक नही मिल रहा है.वही रेंजर ड्रमंडगंज एसडीओ शेख मुअज्जम ने बताया कि वन वाचरों के पारिश्रमिक भुगतान के लिए स्वीकृति कर दिया गया है.जल्द ही वन वाचरों के खाते में धनराशि पहुंच जाएगी.
Tag : Mirzapur Forest watchers who take care of forests and animals are on the verge of starvation and are not getting their way honorarium for 6 months.Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.