news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर :,जंगली जानवर के हमले से मां बेटी घायल वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

मिर्जापुर :,जंगली जानवर के हमले से मां बेटी घायल वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-10 21:05:59
  •  0

मिर्जापुर : जिले में जंगली जानवरों का आतंक,जंगली जानवर के हमले से मां बेटी घायल,घर के बाहर रात में सो रही मां बेटी पर जानवरों ने किया हमला,सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचा कर कराया इलाज,हमला करने का वीडियो लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,सीसीटीवी कैमरे में दो की संख्या में दिख रहे जंगली जानवर,बचाने दौड़े व्यक्ति पर भी दौड़ा कर हमला करने से भेड़िया के होने की लगाया जा रहा कयास,कछवां थाना क्षेत्र के कोहड़िया गांव की घटना

उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में जंगली जानवरों का आतंक देखा जा रहा है. मिर्जापुर जनपद में भी जंगली जानवरों ने दस्तक दे दिया है जंगल से निकलकर रिहायसी इलाके में पहुंचकर हमला कर रहे हैं. ताजा मामला कछवां इलाके कोहड़िया गांव का है. घर के बाहर सो रही मां बेटी को जंगली जानवरों ने काट लिया है, काटने का लगे सीसीटीवी कैमरे में वीडियो भी कैद हो गया है.बताया जा रहा है कोहड़िया गांव की रहने वाली कुसुम अपनी बेटी खुशुबू के साथ घर के बाहर सो रही थी. देर रात दोनो के ऊपर अचानक जंगली जानवरों ने हमला कर घायल कर दिया घायल अवस्था में दोनों मां और बेटी को जानकारी होने के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस से कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया,इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सीबी पटेल ने बताया कि जंगली जानवरों की काटने से दो पेशेंट घायल अवस्था में अस्पताल आए हुए थे उनका इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है ग्रामीणों के अनुसार इन्हें भेड़िया या सियार ने काटा है

Tag :  

संबंधित पोस्ट