मिर्जापुर : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर,हादसे में साले की मौत दो जीजा समेत तीन घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज,गुजरात से आए जीजा लोगों का साला बाइक से शैलून ले जाकर बाल कटवाने के बाद नहर पर ले जा रहा था स्नान करवाने,नहर पर जाते समय रास्ते में हुआ हादसा स्कॉर्पियो का टायर भी फटा,ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक को पड़कर पुलिस के हवाले किया,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,संत नगर थाना क्षेत्र के अमोईपुरवा गांव के पास की घटना.
मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के अमोई पुरवा गांव में सिरसी नहर के पास लालगंज कलवारी सम्पर्क मार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार स्कार्पिओ और बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार चालक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल. गांव के रहने वाले रामराज ने बताया की मृतक धर्मराज के गुजरात में दो बहनो की शादी हुई है. जीजा रमेश श्याम और जीजा के भाई मिलाभाई ससुराल अमोई पुरवा गांव के नौपुरवा मौजा घूमने आये थे. सोमवार को धर्मराज अपनी बाइक से श्याम, रमेश व मिलाभाई को साथ गांव के सैलून की दुकान पर बाल व दाढ़ी कटवाने गया था.बाल दाढ़ी कटवाने के बाद एक ही बाइक से चारो लोग सिरसी नहर में नहाने जा रहे थे.नहर से कुछ दूर पहले ही सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पिओ ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दिया.टक्कर इतना तेज था की स्कार्पिओ का एक टायर भी फट गया और बाइक चालक धर्मराज की मौके पर ही मौत हो गयी.टायर फटने से स्कार्पिओ समेत चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दो जीजा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
संतनगर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की स्कार्पिओ बाइक के टक्कर में एक की मौत व तीन लोग घायल हुए है. सुचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी भेजवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.