news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 झूलसे,अस्पताल में चल रहा इलाज

मिर्जापुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 झूलसे,अस्पताल में चल रहा इलाज

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-09 20:59:40
  •  0

मिर्जापुर : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 8 झुलसे, सभी झुलसे घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल चल रहा इलाज,तीन अलग-अलग परिवार के हैं लोग,हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव की घटना

मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र सोनगढ़ा गांव में सोमवार के शाम उस समय चीख पुकार मच गई जब आकाशीय बिजली के चपेट में आने से आठ लोग झुलस गए. अचेतावस्था में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज चल रहा है.बताया जा रहा सोनगढ़ा गांव के रहने साहू धरकार के घर के पास नीम के पेड़ के नीचे सभी बैठे थे अचानक बारिश शुरू होने के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 8 झुलस गये परिजनों ने आनन-फानन में एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर पहुंचे जहां पर सभी का उपचार चल रहा है. 

इस संबंध में चिकित्सक विवेक खरे ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ लोग रवि शंकर 25 वर्ष,संजय 22वर्ष ,बड्डी वर्ष 19 वर्ष,रीमा 11 वर्ष,नितेश 12 वर्ष ,अनारकली 26वर्ष, विक्की डेढ़ वर्ष ,कंचन 27 वर्ष आये थे. सभी का उपचार चल रहा है और हालत सामान्य है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट