मिर्जापुर : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 8 झुलसे, सभी झुलसे घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल चल रहा इलाज,तीन अलग-अलग परिवार के हैं लोग,हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव की घटना
मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र सोनगढ़ा गांव में सोमवार के शाम उस समय चीख पुकार मच गई जब आकाशीय बिजली के चपेट में आने से आठ लोग झुलस गए. अचेतावस्था में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज चल रहा है.बताया जा रहा सोनगढ़ा गांव के रहने साहू धरकार के घर के पास नीम के पेड़ के नीचे सभी बैठे थे अचानक बारिश शुरू होने के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 8 झुलस गये परिजनों ने आनन-फानन में एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर पहुंचे जहां पर सभी का उपचार चल रहा है.
इस संबंध में चिकित्सक विवेक खरे ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ लोग रवि शंकर 25 वर्ष,संजय 22वर्ष ,बड्डी वर्ष 19 वर्ष,रीमा 11 वर्ष,नितेश 12 वर्ष ,अनारकली 26वर्ष, विक्की डेढ़ वर्ष ,कंचन 27 वर्ष आये थे. सभी का उपचार चल रहा है और हालत सामान्य है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.