news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : पति के खिलाफ पत्नी पहुंची थाने तो पति ने खाया जहरीला पदार्थ हुई मौत

मिर्जापुर : पति के खिलाफ पत्नी पहुंची थाने तो पति ने खाया जहरीला पदार्थ हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-06 18:15:59
  •  0

मिर्जापुर : पति-पत्नी की विवाद में पति ने खाया जहरीला पदार्थ,हालत गंभीर होने पर परिजनों ने पहुंचाया जिला मंडलीय अस्पताल,इलाज के दौरान डॉक्टरों ने देर रात किया मृत घोषित,विवाद के बाद पत्नी को थाने पहुंचने से नाराज होकर खाया जहरीला पदार्थ,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच में जुटी,संत नगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव की घटना.

पत्नी ने पुलिस से की शिकायत

मिर्जापुर जनपद में पत्नी को पति से विवाद करना भारी पड़ गया.पति से विवाद कर पत्नी पति के खिलाफ थाने पहुंची पुलिस से शिकायत करने तो पति ने पुलिस के डर के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया.पूरा मामला संत नगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव का है.बताया जा रहा है गुरुवार के शाम घर पर किसी बात को लेकर पति सोनू और पत्नी रेशमा के बीच विवाद शुरू हो गया.दोनों का विवाद इतना बढ़ गया की पति ने पत्नी को मार दिया इसी से नाराज होकर पत्नी मायके फोन कर थाने पहुच गई.पत्नी के शिकायत पर पुलिस ने पति को थाने बुलाकर दोंनो को समझाबुझाकर घर भेज दिया.रास्ते में साले से भी विवाद हो गया घर आकर दरवाजा बंद कर जहरीला पदार्थ खा लिया जब हालत गंभीर हुआ तो दरवाजा खोल बाहर आ गया.परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया इलाज के दौरान मौत हो गई.

मां ने बताया बेटे के मौत की वजह

मृतक सोनू की माँ मुन्नी देवी ने बताया की बेटा और पत्नी से विवाद हुआ था. आपसी विवाद में पत्नी अपने मायके फोन कर खुद थाने पहुँच गयी.पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सोनू को बुलाया इसी बिच सोनू का साला भी थाने पर पहुँच गया. पुलिस ने पति पत्नी को समझा बुझाकर घर भेज दिया.रास्ते में सोनू का साले से कुछ विवाद हुआ इसके बाद वह वापस घर लौटकर सोनू खुद को कमरे में बंद कर लिया,कुछ देर बाद बदन में तेज दर्द होने पर कमरे से बाहर आकर बदन दर्द करने की बात कही तब तक उसके पिता भी आ गये.सोनू की हालत बिगड़ते देख पिता ने पूछा तो उसने बताया की दवा खा लिया है.पिता पटेहरा पीएचसी ले गये जहाँ सोनू की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया. मण्डलीय अस्पताल में इलाज के दौरान तीन बजे भोर में सोनू की मौत हो गयी.

पति पत्नी का करता था पिटाई

सोनू तीन बहनों में इकलौता भाई था. सोनू के दो छोटे छोटे बेटे है.खुद की पिकअप गाड़ी खरीद कर गाड़ी चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था.सोनू के मौत से परिवार में मातम छा गया है.बताया जा रहा है इसके पहले भी कई बार पति पत्नी में विवाद हुआ करता था.पति पत्नी रेशमा को मारता पीटता भी था.रेशमा अपनी पीड़ा को न मायके बताया कभी न पुलिस से की शिकायत थक हार कर पुलिस के पास करने पहुंची तो पति ने अपनी जान दे दी.थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट