मिर्जापुर : श्री विंध्य पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद का चुनाव न होने से तीर्थ पुरोहित नाराज,नाराज तीर्थ पुरोहितों ने श्री विंध्य पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद के चुनाव कराने की मांग को लेकर की बैठक,चुनाव न होने से तीर्थ पुरोहित, नाविक और नई हो रहे परेशान,5 वर्षों से श्री विंध्य पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद का नही हो रहा चुनाव,श्री विंध्य पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद का हर दो वर्ष में होता है चुनाव,चेतावनी दिया कि जिला प्रशासन दो दिन के अंदर चुनाव नहीं करता है तो तीर्थ पुरोहित अपने ढंग से करेंगे कार्य,तीर्थ पुरोहितों ने कहा आसा है मुख्यमंत्री तक बात पहुंचेगा तो जिला प्रशासन कराएगा चुनावविंध्याचल धाम के मां विंध्यवासिनी देवी के परिसर में की गई बैठक
मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी देवी का देखभाल श्री विंध्य पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद करता है मगर पिछले 5 वर्षों से श्री विंध्य पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद का चुनाव न होने से तीर्थ पुरोहित नाराज है. इस 5 वर्ष के बीच कई बार तीर्थ पुरोहितों ने जिला प्रशासन को पत्र देकर भी चुनाव कराने की मांग की. चुनाव न होने से नाराज तीर्थ पुरोहितों ने गुरुवार को मंदिर परिसर में बैठक कर चुनाव कराने की मांग की. कहा कि चुनाव नहीं होता है तो 2 दिन के बाद शनिवार को तीर्थ पुरोहित अपने ढंग से यहां पर कार्य करेंगे. साथ ही कहा कि आशा है कि यह बैठक की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचेगा तो चुनाव जरूर जिला प्रशासन कराएगा. समय से चुनाव न होने से श्रद्धालुओं के साथ ही तीर्थ पुरोहित नाभिक और नाई समाज भी परेशान होता है.साथ ही जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि चुनाव न होने से कई चीज अपने ढंग से कर रही है जो तीर्थ पुरोहितों के लिए अच्छा नहीं है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.