news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर आकशीय बिजली के चपेट में आने से एक की मौत दो झूलसे

मिर्जापुर आकशीय बिजली के चपेट में आने से एक की मौत दो झूलसे

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-05 22:00:13
  •  0

मिर्जापुर : दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली के गिरने से एक की मौत दो झूलसे, झूलसे एक महिला और एक युवती का अस्पताल में चल रहा इलाज, इकलौते बेटे के मौत से परिवार मचाकोरम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनखम्हरिया और हलिया थाना क्षेत्र हथेड़ा और गुर्गी गांव की घटना. मिर्जापुर जनपद में गुरुवार के शाम को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो एक की मौत हो गई दो झुलस गए. पहली घटना राजगढ थाना क्षेत्र के सोन खम्हरिया गांव का है.घर के बाहर मडहे में बैठे युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से वेहोस हो गया.परिजनों ने सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है राजेंद्र बिंद का इकलौता बेटा 24 वर्षीय सोनू घर के बाहर मडहे में बैठा हुआ था, तभी बूदा बादी के बीच तेज गरज चमक में आकाशीय बिजली गिरने के चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़ा था.परिजनों अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिया.इस संबंध में थानाध्यक्ष राजगढ़ धर्मेंद्र ने बताया कि मामले की जानकारी मेमो द्वारा मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरी घटना हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा और गुर्गी गांव का है. तेज गरज चमक के साथ हो रही झमाझम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से हथेड़ा गांव की युवती और गुर्गी गांव की महिला झुलस गई. आनन फानन में परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां दोनों का उपचार चल रहा है.बताया जा रहा है हथेडा गांव के रहने वाले राजकुमार की 18 वर्षीय बेटी राधा बरसात होते समय घर के बरामदे में बैठकर मोबाइल फोन का प्रयोग कर थी इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह झुलस गयी. गुर्गी गांव के रहने वाले शिवबोध की 32 वर्षी पत्नी मंजू भी घर के पास बैठ कर मोबाइल फोन पर बात कर रही थी कि घर के पास आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ गई झूलस गई.दोनों के परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां उपचार चल रहा है.इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया की आकाशीय बिजली से झुलसी एक युवती तथा महिला का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट