मिर्जापुर: पिकनिक मनाने आए दो सैलानी वॉटरफॉल के पानी मे फंसे,वाटरफॉल में अचानक पानी आ जाने से चट्टान पर फंसे दो सैलानी,रेस्क्यू करके रस्सी के सहारे दोनों सैलानियों को निकाला गया बाहर,वाराणसी रोहनिया के रहने वाले है दोनों सैलानी,स्थानीय और पुलिस की मदद से निकाला गया बाहर,अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी वॉटरफॉल का मामला
मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी वॉटरफॉल में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब बरसात का पानी अचानक फाल में आ गया और पिकनिक मनाने आए दो सैलानी स्नान के दौरान वाटरफॉल के पानी मे फंस गए. चट्टान पर फंसे दोनों सैलानियों को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर रस्सी के सहारे बाहर निकाला.बताया जा रहा है वाराणसी के रोहनिया के रहने वाले चार सैलानी लखनिया दरी वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने आए थे. सैर सपाटे के दौरान वाटरफॉल के झरने में स्नान कर रहे थे इसी दौरान तभी पहाड़ी के ऊपर जमकर बरसात हो गई जिससे पहाड़ी का पानी झरने में आकर मिल गया और झरने के पानी का धार तेज हो गया पास में मौजूद अन्य सैलानी पानी से बाहर निकल गए दो सैलानी फस गए. चट्टान पर फसे सैलानियों को देख बचाव के लिए शोरगुल लोग मचाने लगे. शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंची पिकेट के सिपाहियों ने रस्सी के सहारे स्थानीय लोगों की मदद से तेज धार के पानी में चट्टान पर फंसे दोनों सैलानियों को बचा लिया गया.
बारिश के मौसम में मिर्जापुर के वॉटरफॉल सैलानियों से गुलजार रहता है. कभी-कभी जानकारी न होने से सैलानी पानी के बीच फस भी जाते हैं और हादसे के शिकार भी हो जाते होते हैं. वाटर फॉल में फंसे दो सैलानियों को लेकर अहरौरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि पिकेट के सिपाहियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया.पिकेट के सिपाहियों ने बिना कुछ पूछताछ किए और बिना लिखे पड़े उन्हें घर जाने के लिए छोड़ दिया.वाराणसी के रोहनिया से चार सैलानी आये थे. जिसमें दो फस गए थे.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.