मिर्जापुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की हुई मौत,पशुओं को चारा डालते समय गिरी आकाशीय बिजली,झुलसे महिला को परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित, महिला के मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, संत नगर थाना क्षेत्र के हसरा गांव की घटना.
मिर्जापुर संत नगर थाना क्षेत्र के हसरा गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है महिला घर के बाहर पशुओं को चारा देने गई तो अचानक तेज बारिश के साथ गरज चमक शुरू हो गई इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलस गई. परियों ने आनन फानन में झुलसे महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा ले गए जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान महिला गीता को मृत घोषित कर दिया.महिला की मौत से परिवार में कोहरा मच गया.
संत नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला गीता की मौत हो गई है शव को में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मामले की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.