news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा मझवां में जीतेगी बीजेपी

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा मझवां में जीतेगी बीजेपी

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-01 18:27:09
  •  0

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद पहुंचे मिर्जापुर, मझवां विधानसभा में उप चुनाव से पहले बृहद रोजगार मेला के तहत युवाओं को वितरण किया नियुक्ति पत्र, टैबलेट और ऋण. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा कहा 2017 के पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में न सुशासन था न रोजगार केवल गुंडागर्दी माफिया था, कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाला ही घोटाला होता था.आज बीजेपी की सरकार में दुनिया में डंका बज रहा है. मिर्जापुर से मुस्लिम बीएलओ हटाए जाने के समाजवादी पार्टी के आरोप को लेकर कहा मुस्लिम वोट बैंक जुटाने के लिए इस प्रकार की बयान बाजी करते हैं. उनको अपनी आंख की जांच कर लेनी .चाहिए सरकारी कर्मचारी न हिंदू होता है न मुस्लिम होता है वह केवल सरकारी कर्मचारी होता है.

 

मिर्जापुर मझवा विधानसभा के चंदईपुर गांव में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बृहद रोजगार मेले में पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने युवाओं को नियुक्ति पत्र, टैबलेट और ऋण वितरण किया. वही मंच से संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जामकर निशाना साधा.कहा 2017 के पहले जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी न सुशासन था न रोजगार था केवल गुंडागर्दी थी माफिया गिरी थी. देश में जब कांग्रेस की सरकार थी 2014 के पहले केवल घोटाला ही घोटाला होता था ,खबरों में केवल घोटाला ही दिखाई देता था.बीजेपी सरकार आने के बाद अब पूरी दुनिया में डंका बज रहा है.अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तो बिजली कितने घंटे आई थी सबको पता है.आज बिजली कितनी अच्छी मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी वादा कर रही है पूरे उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान के अंदर आने वाले समय में 24 घंटे बिजली दिया जाएगा.

 

मझवा विधानसभा में उपचुनाव होगा जिसको लेकर हाल ही में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने आरोप लगाया था कि 11 मुस्लिम बीएलओ को हटा दिया गया है. इसको लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा वह आंख की जांच करा ले सरकारी कर्मचारी न वह हिंदू होता है न वह मुस्लिम होता है.वह केवल सरकारी कर्मचारी होता है. जिले के निर्वाचन अधिकारी हैं उनको किसे रखना किसे नहीं रखना है. वह मुस्लिम वोट बैंक जुटाने के लिए इस प्रकार की बयान बाजी करते हैं.इस प्रकार की बयान बाजी से सपा की साइकिल में हवा नहीं भरने वाली साइकिल हवा में उड़ने वाली है. मझवा विधानसभा में 2024 के उपचुनाव में बीजेपी जीतेगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट