news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस परिचालकों की पिटाई

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस परिचालकों की पिटाई

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-01 18:22:10
  •  0

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस परिचालकों की हुई पिटाई, नशे में धुत लोगों ने परिचालकों की पिटाई, पिटाई से तीन परिचालक हुये घायल,जिला मंडलीय अस्पताल अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस प्रशासन के सुरक्षा को लेकर तमाम दावे की खुली पोल,बस चालक का आरोप, बस खड़ी करते ही अज्ञात लोगों ने बस में लगा पोस्टर फाड़ कर कर रहे थे तोड़फोड़,विरोध करने पर नशे में युवकों ने की पिटाई,मझवा विधानसभा के कछवा से कार्यक्रम में लोगों को लेकर पहुंचे थे बस चालक.

मिर्जापुर के मझवा विधानसभा के चंदईपुर में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लगा हुआ था जहां पर उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र टैबलेट और ऋण वितरण किया. साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया जनसभा में जनपद के कई इलाके के लोग बस या अन्य गाड़ियों के माध्यम से पहुंचे हुए थे. कछुआ इलाके से भी बस कार्यक्रम में पहुंची थी लोगों को लेकर इस दौरान जब बस से लोग उतरकर कार्यक्रम में चले गए तो चालक परिचालक अपने बस पर ही मौजूद थे. थोड़ी देर बाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के पहुंचने पर नशे में दूध युवक पहुंचकर बस परिचालकों से मारपीट कर ली. जिसमें तीन बस परिचालकों घायल हो गए किसी तरह से मौजूद पुलिस प्रशासन ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.

 

घायल परिचालक अजय राजकुमार प्रदीप ने बताया कि कछवां से बस लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में आए थे लोगों को जब उतार दिया गया वह पंडाल में चले गए तो थोड़ी देर बाद नशे में धुत लोग बस के पास आकर बैनर खाने लगे और बस तोड़ने लगे जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट करने लगे. ललुहान करके दबंग युवक फरार हो गए.

Tag :  

संबंधित पोस्ट