news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : एक ऐसा मंदिर जहां माला फूल के जगह सब्जियों से किया गया हनुमान जी का श्रृंगार

मिर्जापुर : एक ऐसा मंदिर जहां माला फूल के जगह सब्जियों से किया गया हनुमान जी का श्रृंगार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-01 18:11:03
  •  0

मिर्जापुर : माला फूल की जगह हनुमान जी का किया गया विभिन्न सब्जियों से श्रृंगार, पहली बार हनुमान जी का माला फूल के जगह सब्जियों से श्रृंगार कर की गई आरती,माला फूल के जगह सब्जी पहने हनुमान जी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,विंध्याचल धाम के बंधवा महावीर मंदिर का मामला.

 

आपने अभी तक देवी देवताओं पर माला फूल चढ़ाने की बात लोगों से सुनी होगी. मगर मिर्जापुर जनपद के एक ऐसा मंदिर है जहां पर माला फूल चढ़ाने की जगह सब्जियों को चढ़ाकर श्रृंगार किया गया है जिसका वीडियो आरती करते समय का वायरल हो रहा है.पूरा मामला विंध्याचल धाम के बंधवा महावीर मंदिर का है. जहां पर शनिवार के दिन रात में हनुमान जी का माला फूल की जगह सब्जियों से श्रृंगार किया गया. और हनुमान जी की आरती उतारी गई. पहली बार हनुमान जी का सब्जियों से श्रृंगार कर आरती उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एक आकर्षण का केंद्र श्रद्धालुओं के लिए बना हुआ है. हनुमान जी को भिंडी,करेला,गाजर,मूली,शिमला मिर्च ,करौंदा, बैगन, नींबू, मिर्च टमाटर खीरा जैसे सब्जियों को चढ़कर श्रृंगार किया गया है.

 

मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी देवी का मंदिर स्थित है. यहां पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के साथ ही बंधवा महावीर, काली खोह, अष्टभुजा मंदिर का भी दर्शन करने त्रिकोण मार्ग पर जाते हैं.प्रशन्न करने के लिए फूलों को उनके चरणों में अर्पित कर अपने मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. मंदिर पुजारी पूजन पाठक ने बताया कि हमेशा माला फूल से श्रृंगार कर आरती की जाती थी. पहली बार सब्जियों से श्रृंगार कर आरती की गई है. मेरे मन में विचार आया कि इस बार सब्जियों से श्रृंगार किया जाए जो बहुत आकर्षक लग रहा है लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं.

Tag :  

संबंधित पोस्ट