मिर्जापुर: पुलिस की नौकरी पाने के लिए युवक ने उम्र अधिक होने पर अपना जन्म तिथि और नाम बदल दोबारा हाई स्कूल इंटर की परीक्षा पास कर पुलिस भर्ती परीक्षा का भरा फॉर्म, दूसरा आधार कार्ड बनवाकर पहुंच परीक्षा केंद्र पर, पुलिस ने ईकेवाईसी के जांच में पकड़ कर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन मिर्जापुर जिले से एक अभ्यर्थी को पुलिस ने पड़कर जेल भेज दिया है. दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज सेंटर पर शुक्रवार को दूसरी पाली के परीक्षा थी. परीक्षा शुरू होने से पहले ई केवाईसी जांच की जा रही थी फर्जी आधार कार्ड का शक होने पर पुलिस ने अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर शहर कोतवाली ले गई. उसके बाद आधार कार्ड की जब जांच कराया गया तो पता चला कि अभ्यर्थी पीयूष यादव की जन्म तिथि वर्ष 1992 थी. और उसने 2007 में हाईस्कूल और 2009 में इंटर की परीक्षा पास की थी इसके बाद उसने पुलिस भर्ती के कई परीक्षाओं में हिस्सा लिया था लेकिन पास नहीं हो पाया. पुलिस भर्ती परीक्षा में असफल होने के चलते उम्र ज्यादा हो गया जिसके कारण वह परीक्षा में प्रतिभा करने में असमर्थ हो गया. तब उसने पुलिस की नौकरी पाने के लिए वर्ष 1999 में अपना नाम पीयूष के जगह प्रिंस यादव कर लिया और 2017 में हाई स्कूल और 2019 में इंटर की दोबारा परीक्षा पास कर ली. इसके साथी पीयूष ने प्रिंस यादव के नाम से दूसरा आधार कार्ड भी बनवा लिया पुलिस भर्ती परीक्षा आने पर आवेदन भी कर दिया. मगर इस बार परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन की टाइट व्यवस्था के चलते पीयूष यादव पुलिस के पकड़ में आ गया. पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और जन्मतिथि बदलकर परीक्षा देने और परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के मामले में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया है.
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि गाजीपुर जनपद के करंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला पीयूष यादव का परीक्षा केंद्र पर ईकेवाईसी जांच कराई गई कई बार प्रयास के बाद भी अंगूठा नहीं लगा तो हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उम्र अधिक होने के चलते आधार कार्ड फर्जी बनवा है. पीयूष यादव ने अपना नाम बदलकर प्रिंस कर लिया था और हाई स्कूल इंटर की परीक्षा भी दोबारा पास की थी.आधार कार्ड दूसरा बनवाकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचा था फिलहाल मुकदमा दर्ज कर अभ्यर्थी को जेल भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.