मिर्जापुर : पिकनिक मनाने आए सैलानी की डैम में डूबने से हुई मौत, स्नान करते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से हुई मौत, परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया था सैलानी, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,संत नगर थाना क्षेत्र के मेजा डैम की घटना.
मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के मेजा डैम में शनिवार को पिकनिक मनाने आए एक सैलानी की डूबने से मौत हो गई. मृतक सैलानी वियर एंड बार का संचालक था.बताया जा रहा है वाराणसी जनपद के लहरतारा के रहने वाले अनिल रावत अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने मेजा डैम गए थे. स्नान करते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए जिससे डैम में डूब गये.परिवार जनों ने ग्रामीणों के सहयोग से गहरे पानी से निकाल कर पीएचसी पटेहरा पहुंचे जहा डाक्टर वाजिद जमील देखते ही मृत घोषित कर दिए.मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
संतनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया मृतक का जनपद के हलिया,रजौहा,मड़िहान,दीपनगर में वियर एंड बार की लाइसेंसी दुकान चलाता था. अपने परिवार के साथ डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचा था स्नान करते समय हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच में जुट गई है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.