मिर्जापुर : गंगा नदी में बच्चों का जानलेवा स्टंट,उफनती गंगा की लहरों पर बच्चे लगा रहे छालांग, गंगा किनारे बने घाट के ऊपर से गंगा में बच्चों के कूदने का वीडियो आया सामने, रौद्र रूप में बह रही गंगा में कूद रहे बच्चों को रोकने वाला कोई नहीं,किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा,शहर कोतवाली के पक्का घाट का मामला
मिर्जापुर जनपद में गंगा रौद्र रूप में बह रही है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट डूब गए है. गंगा किनारे रहने वालों को जिला प्रशासन ने अलर्ट किया है.इसके बावजूद भी हैरान करने वाली तस्वीर देखने को मिल रही है. गंगा की उफनती लहरों पर बच्चे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं और इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.बच्चों का स्टंट करने का वीडियो शहर के मध्य पक्का घाट का है. बच्चे घाट पर पहुंच कर दौड़कर गंगा में छालांग लग रहे हैं.घाट पर गंगा दर्शन करने आए लोगों ने बताया कि खतरनाक जानलेवा बच्चे स्टंट कर रहे हैं, इन्हें रोकने के लिए यहां पर कोई नहीं है. गंगा में पानी बढ़ा है बड़ा हादसा हो सकता है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.