मिर्जापुर: मझवां ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय पर जड़ा ताला,मनरेगा का भुगतान न होने पर नाराज ग्राम प्रधान कर रहे धरना प्रदर्शन, भुगतान नही होने पर मझवां उपचुनाव का बहिष्कार करने का किया ऐलान, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गुहार के बाद भी नहीं हुआ भुगतान,मझवां विकासखंड के कार्यालय पर ग्राम प्रधान कर रहे प्रदर्शन
मिर्जापुर जनपद के मझवा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है.उप चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ उसके पहले ही मझवा ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. ग्राम प्रधानों के मनरेगा का भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधान मझवा विकासखंड कार्यालय पर पहुंचकर कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर भुगतान कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. ग्राम प्रधानों ने कहा कि जिले के 12 ब्लॉकों में से 11 ब्लॉकों का भुगतान कर दिया गया, मझवा ब्लॉक को छोड़ दिया गया है.जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ,जब तक ग्राम प्रधानों के मनरेगा का भुगतान नहीं होगा ब्लॉक के कार्यालय के गेट पर ताला बंद रहेगा,कोई अधिकारी कर्मचारी अंदर काम करने के लिए नहीं जा पाएगा. मांग पूरी नहीं होगी तो आने वाले उपचुनाव का ग्राम प्रधान बहिष्कार करेंगे मनरेगा काम के भुगतान कराने की मांग को लेकर ग्राम प्रधानों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी 18 अगस्त को मिर्जापुर में पत्र देकर मांग की थी, इसके बावजूद भी मांग पूरी नहीं हुई. धरना प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों में दयाशंकर पटेल और चंद्रभूषण ने बताया कि आज मिर्जापुर जिला में मनरेगा के पक्का मटेरियल का भुगतान किया गया है जिसमें सभी ब्लॉकों में दो से तीन करोड़ का भुगतान हुआ है. मझवा ब्लाक का भुगतान नहीं हुआ है.जब तक मझवा ब्लाक का मनरेगा का हम प्रधानों का भुगतान हंड्रेड परसेंट नहीं होगा,तब का मझवा ब्लाक बंद रहेगा किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अंदर नही आने देंगे. साथ ही कहा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का जब कार्यक्रम मिर्जापुर 18 अगस्त को लगा था लिखकर हम प्रधानों ने दिया था कि मनरेगा का रेट बहुत खराब है तीन साल से भुगतान नहीं हुआ है. जिससे प्रधान परेशान है कर्ज लेकर काम करा रहे है . डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने आश्वासन दिया लेकिन हुआ अभी तक कुछ नहीं.हम लोग का भुगतान नहीं हुआ तो अनिश्चित काल धरना देंगे और मझवा उपचुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.