मिर्जापुर : गंगा नदी में तीन दिन से बढ़ रहा पानी,गंगा नदी में आई उफान से विंध्याचल के घाट,बिजली के खम्भे और महिलाओं के कपड़े बदलने वाले घर डूबे,घाटों पर नाव के संचालन पर रोक. श्रद्धालुओं को बास की बल्ली लगवा कर तीर्थ पुरोहित करवा रहे स्नान,गंगा आरती का भी स्थान बदल गया, गंगा नदी का पानी अब गांव के खेतों के तरफ बढ़ रहा.
यूपी के मिर्जापुर में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही पर है. मिर्जापुर के विंध्याचल में गंगा नदी तबाही मचाने को आतुर है.तीन दिन से लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण अब विंध्याचल के सभी घाट पूरी तरह से डूब गए हैं. प्रसिद्ध पक्का घाट, दिवान घाट भी जलमग्न हो गया. घाटों पर रखी पंडितों के चौकियां,महिलाओं के चेंजिंग रूम,घाट पर लगे बिजली के खम्भे, घाट पर लगे रेलिंग और श्रद्धालुओं के बैठने लिए बने कुर्सियां सब कुछ पानी में डूब गया है. घाट पर श्रद्धालुओं को बॉस की बल्ली लगवा कर स्नान करवाया जा रहा है. ताकि कोई हादसा न होने पाये.घाटों के जलमग्न होने के बाद अब गंगा का पानी गांव के खेतों के तरफ बढ़ रहा है.
यमुना और गंगा में लगातार बढ़ रहे हैं पानी के चलते मिर्जापुर में भी गंगा नदी उफान पर है. गंगा में बाढ़ के कारण विंध्याचल धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलने वाले नाव के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.जिससे नाविक अपने नाव को किनारे लगा दिए है. घाट पर मौजूद पंडित ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया की तीन दिन से लगातार गंगा बढ़ रही है जिसके कारण घाट डूब गया है. हम अपने सामान को ऊपर समेट कर चले आए हैं .श्रद्धालुओं को स्नान करवाने के लिए बॉस की बल्ली लगवा कर स्नान करवाया जा रहा है. यहां पर कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है. तीन दिन से लगातार बढ़ रहे पानी के चलते गंगा के आरती का भी स्थान बदल गया है.
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर शुक्रवार के सुबह 1.125 सेंटी मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. शुक्रवार की सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 73.55 मीटर रिकॉर्ड किया गया. वर्तमान में गंगा खतरे के निशान से करीब 4.174 मीटर दूर हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.