news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : उप चुनाव से पहले मझवा विधानसभा में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दी बड़ी सौगात

मिर्जापुर : उप चुनाव से पहले मझवा विधानसभा में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दी बड़ी सौगात

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-29 22:27:07
  •  0

मिर्जापुर: मझवा विधानसभा चुनाव के पहले स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दी बड़ी सौगात एक करोड़ 29 लाख रुपए के बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया लोकापर्ण,साथ ही राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद अंतर्गत 6.5 करोड़ सड़कों के लिए दी सौगात. मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जामकर निशाना साधा राहुल और सोनिया गांधी को लेकर कहा भारत और इटली के संस्कार में अंतर है, अखिलेश यादव पीडीए की बात कर रहे हैं वह भी अपने पिता का पैर खींचकर कुर्सी पर बैठ गए इतने हितैषी है पीडीए के तो किसी मुस्लिम पटेल और दलित को मुख्यमंत्री बनाये तो माना जाए.

 

उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों के लिए भले ही अभी चुनाव आयोग ने चुनाव के तारीखों का ऐलान न किया हो मगर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है. मझवास विधानसभा में वोटरों को रिझाने के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप पहुंचे जहां उन्होंने मझवा विधानसभा को बड़ी सौगात देते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जाम का निशाना साधा संस्कारों की आड़ लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा कहा इटली और भारत के संस्कार में जमीन आसमान का अंतर है. भारत कह सकता कि मेरे जैसा संस्कार किसी दूसरे देश में नहीं है. सोनिया गांधी देश में जिस रूप में आई थी उनको लगता है वैसे ही हम भी दुनिया के दूसरे देशों में जाते हैं लेकिन सोनिया गांधी यहां आई उन्होंने अपना नाम एंटोनियो के रूप में हमारे यहां दर्ज कराया इसी नाम से नागरिक है और बाद में क्या करने के कारण हो एंटोनिया मीना से सोनिया गांधी हो गई. कैसे फिरोज गांधी बने राहुल गांधी कैसे हिंदू हो जनेऊ ऊपर पहनने लगे पूरा देख लो ऊपर से नीचे संस्कारों की जो मैंने व्याख्या की है क्या आपको लगता है कहीं सुविधा है. सोनिया गांधी से भी मैं चुनाव लड़ा हूं और मैने बड़े करीब से कांग्रेस को देखा है कभी भी हमारी दुर्गा पूजा में एक भी गांधी परिवार का सदस्य कभी शरीफ नहीं हुआ यह इतिहास साक्षी है. और कभी भी जब ईद बकरीद होती तो टोपी पहन के हर जगह जाकर के गांधी परिवार खड़ा हो जाता है. वही अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हुए कहा अपने पिता का टांग खींचकर कुर्सी पर बैठ गए उनकी यही संस्कृति है.पीडीए कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं असली पीडीए के हितैसी है तो अल्पसंख्यक मुस्लिम पटेल या दलित किसी को मुख्यमंत्री बनाएं लेकिन ऐसा यह करेंगे नहीं जब भी बनेगा कोई सीएम तो समाजवादी पार्टी सैफई का ही होगा.

 

मिर्जापुर के मझवा विधानसभा के राजकीय पौधशाला विसुन्दरपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उपचुनाव के पहले बड़ी सौगात दी.मनरेगा योजनाअंतर्गत निर्मित मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का लोकार्पण किया जिसकी लागत 1 करोड़ 29 लाख रुपए है जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.साथ ही 6.5 करोड रुपए की सड़कों का सौगात दिया है.राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के तहत मझवा विधानसभा में बनी पुरानी सड़कों का मरम्मत और नई सड़कों को बनाकर मझवा विधानसभा को सुविधा दिया जाएगा.मझवा विधानसभा के लोगों से अपील करता हूं कि देश मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है उत्तर प्रदेश योगी जी के हाथों में सुरक्षित है इसके लिए अपनी सुरक्षा के लिए अपने बच्चों की भविष्य के लिए हमको आपको मझवां में कमल खिलाना चाहिए.

Tag :  

संबंधित पोस्ट