news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : तीर्थ पुरोहित के बैंक खाते में गलती से श्रद्धालु का आया एक करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपए

मिर्जापुर : तीर्थ पुरोहित के बैंक खाते में गलती से श्रद्धालु का आया एक करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपए

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-28 22:26:50
  •  0

मिर्जापुर: तीर्थ पुरोहित के खाते में अचानक आया एक करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपए, तीर्थ पुरोहित ने दिखाई दरियादिली 24 घंटे के अंदर वापस किया रकम, मनी कैपिटल लिमिटेड कंपनी के श्रद्धालु ने श्री मां विंध्यवासिनी सेवा समिति संस्था के खाते में कर दिया था ट्रांसफर.

 

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम के रहने वाले एक तीर्थ पुरोहित के एसबीआई बैंक खाते में गलती से मंगलवार की शाम को एक श्रद्धालु का एक करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपए आई तो वह चौक गया. जॉइंट खाते में पैसा आने पर अपने दूसरे साथी से बात की. पैसा लौटने के लिए बैंक से राशि नहीं निकाली.एक दिन बाद दरियादिली दिखाते हुए तीर्थ पुरोहित ने बैंक जाकर श्रद्धालु का पैसा वापस कर दिया. एक करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपए की रकम लौटाकर ईमानदारी दिखाने का संदेश दिया.दरअसल श्री मां विंध्यवासिनी सेवा समिति संस्था विंध्याचल धाम में पूजा पाठ के साथ जागरण भंडारा करती है. देश-विदेश के लोग पूजा पाठ जागरण भंडारा के नाम पर संस्था को डोनेट करते रहते हैं. मनी कैपिटल लिमिटेड कंपनी के श्रद्धालु ने भी 11000 रूपये मंगलवार को डोनेट किया था. दूसरी बार श्रद्धालु को कहीं और ट्रांसफर पैसा करना था मगर गलती से संस्था के खाते में दोबारा पैसा चला गया.

 

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के विंध्य धाम के रहने वाले मोहित मिश्रा और बादल मिश्रा का एसबीआई बैंक में श्री मां विंध्यवासिनी सेवा समिति संस्था के नाम से खाता है. 27 अगस्त को शाम 3:00 के लगभग गलती से मनी कैपिटल लिमिटेड कंपनी के श्रद्धालु से एक करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपया जमा हो गया.थोड़ी देर बाद उमेश शुक्ला के नाम से एक श्रद्धालु फोन किया कहा गलती से पैसा आपके खाते मे चला गया. तब तक बैंक बंद हो चुका था. 24 घंटे के अंदर दरियादिली दिखाते हुए तीर्थ पुरोहित ने बैंक जाकर चेक के माध्यम से एचडीएफसी बैंक से आए हुए पैसे को वापस कर दिया.

Tag :  

संबंधित पोस्ट