मिर्जापुर : ड्रमंडगंज घाटी में दूसरे दिन भी भरभरा कर गिरा पहाड़,भूस्खलन होने के चलते पहाड़ का मलबा सड़क पर आया,सड़क पर मलबा आ जाने से मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाले वाहनों को किया गया डायवर्ट,एनएचआई की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कर रही कार्य,प्रतिदिन 4000 से ज्यादा गाड़ियों का होता है आवागमन,वाराणसी से कन्याकुमारी को जोड़ता है सड़क,ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी का मामला
मिर्जापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में दूसरे दिन भी भरभरा कर पहाड़ आधी रात गिर गया. बारिश के चलते पहाड़ पर भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा आ गया.मलबा आ जाने से एक लेन पर आवागमन बाधित हो गया है. दूसरे लेन से आवागमन चालू किया गया हैं. 2:30 बजे रात भूस्खलन होने से पहाड़ का मलबा सड़क पर पड़ा हुआ है.मलबे को हटाने का कार्य एनएचआई के कर्मचारी कर रहे हैं.
हम आपकों बता दे मंगलवार को भी पहाड़ से भूस्खलन हुआ था, 4 घंटे बाद मलबा हटाने के बाद दूसरे लेने को भी खोल दिया गया था. यह नेशनल हाईवे 135 है जो वाराणसी से कन्याकुमारी तक को जोड़ता है. सड़क पर मलबा आ जाने से वाराणसी से मध्य प्रदेश जाने वाले गाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां से हर दिन 4 हजारों से ज्यादा संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.