news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : ड्रमंडगंज घाटी में दूसरे दिन भी हुआ भूस्खलन

मिर्जापुर : ड्रमंडगंज घाटी में दूसरे दिन भी हुआ भूस्खलन

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-28 17:59:13
  •  0

मिर्जापुर : ड्रमंडगंज घाटी में दूसरे दिन भी भरभरा कर गिरा पहाड़,भूस्खलन होने के चलते पहाड़ का मलबा सड़क पर आया,सड़क पर मलबा आ जाने से मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाले वाहनों को किया गया डायवर्ट,एनएचआई की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कर रही कार्य,प्रतिदिन 4000 से ज्यादा गाड़ियों का होता है आवागमन,वाराणसी से कन्याकुमारी को जोड़ता है सड़क,ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी का मामला

 

मिर्जापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में दूसरे दिन भी भरभरा कर पहाड़ आधी रात गिर गया. बारिश के चलते पहाड़ पर भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा आ गया.मलबा आ जाने से एक लेन पर आवागमन बाधित हो गया है. दूसरे लेन से आवागमन चालू किया गया हैं. 2:30 बजे रात भूस्खलन होने से पहाड़ का मलबा सड़क पर पड़ा हुआ है.मलबे को हटाने का कार्य एनएचआई के कर्मचारी कर रहे हैं.

 

हम आपकों बता दे मंगलवार को भी पहाड़ से भूस्खलन हुआ था, 4 घंटे बाद मलबा हटाने के बाद दूसरे लेने को भी खोल दिया गया था. यह नेशनल हाईवे 135 है जो वाराणसी से कन्याकुमारी तक को जोड़ता है. सड़क पर मलबा आ जाने से वाराणसी से मध्य प्रदेश जाने वाले गाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां से हर दिन 4 हजारों से ज्यादा संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं.

Tag :  

संबंधित पोस्ट