news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : चुनाव से पहले सपा ने मझवा विधानसभा से मुस्लिम बीएलओ को हटाकर गैर मुस्लिम बीएलओ की तैनाती करने का लगाया आरोप

मिर्जापुर : चुनाव से पहले सपा ने मझवा विधानसभा से मुस्लिम बीएलओ को हटाकर गैर मुस्लिम बीएलओ की तैनाती करने का लगाया आरोप

  •  
  •  2024-08-28 17:49:21
  •  0

मिर्जापुर : समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी सीसामऊ विधानसभा के बाद अब मझवा विधानसभा से मुस्लिम बीएलओ को हटाकर गैर मुस्लिम बीएलओ की तैनाती करने का आरोप लगाया है,सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने हटाए गए मुस्लिम बीएलओ के नामों की सूची के साथ बताया है,पत्र के माध्यम से निर्वाचन आयोग से शिकायत करने बात कही है.जांच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा उपचुनाव से पहले धर्म के आधार पर बीएलओ का बदला जाना अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है, इससे निष्पक्ष चुनाव कराने पर प्रश्न चिन्ह लगता है

 

*चुनाव आयोग को सपा ने लिखा पत्र*

उत्तर प्रदेश के दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं,चुनाव के तारीखों का ऐलान भले अभी न हुआ. मगर इससे पहले ही सभी सीटों सियासी हलचल तेज हो गयी है.पार्टीया एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर चुनाव से पहले कर्मचारियों के फेरबदल करने का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी विधानसभा, सीसामऊ विधानसभा के बाद अब मिर्जापुर के मझवा विधानसभा से मुस्लिम बीएलओ को हटाकर गैर मुस्लिम बीएलओ की तैनाती करने का बड़ा आरोप लगाया है.सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने हटाए गए मुस्लिम बीएलओ के नामों की सूची के साथ बताया है साथ ही इसकी शिकायत पत्र लिखकर निर्वाचन आयोग से करने को कहा है. और मामले की जांच करा कर दोषी अधिकारियों पर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.साथ ही भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारियों के मिली भगत से बीएलओ के नाम कटवाए जा रहे हैं सरकार के दबाव में अधिकारी कम कर रहे हैं. अभी मुस्लिम बीएलओ के काटे गए है आगे और बीएलओ के काटे जाएंगे. बीजेपी इसीलिए चुनाव जीतने का दावा कर रही है. चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है मांग पूरी नहीं होती है तो चुनाव बहिष्कार किया जाएगा.

 

*हटाएंगे मुस्लिम बीएलओ का नाम*

मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.मझवा विधानसभा से सभी मुस्लिम बीएलओ को हटा दिया गया है.मझवा विधानसभा से कुल 13 बीएलओ हटाये गए हैं जिसमें 11 मुस्लिम है. मुस्लिम बीएलओ के हटाने का पत्र और लिस्ट भी न्यूज़ अड्डा क्लिक के हाथ लगा है जो इस प्रकार है.बूथ संख्या 50 से आशिक इकबाल को हटाकर राजकुमार को नियुक्त की गई है,है.बूथ संख्या 93 से शकीला हाशमी को हटाकर कंचन सिंह को नियुक्त की गई है,है.बूथ संख्या 166 से मो.अकरम को हटाकर कृष्णावती देवी को नियुक्त की गई है,है.बूथ संख्या 217 से मु.कासिम को हटाकर लालबहादुर को नियुक्त की गई है,है.बूथ संख्या 218 से आसिम इजहार को हटाकर अमरेश कुमार दुबे को नियुक्त की गई है,है.बूथ संख्या 273 से मुमताज आलम को हटाकर कुसुम देवी को नियुक्त की गई है,है.बूथ संख्या 359 से अनवर आली को हटाकर विनोद गुप्ता को नियुक्त की गई है,है.बूथ संख्या 380 से अफजाल अंसारी को हटाकर दिलीप दुबे को नियुक्त की गई है,है.बूथ संख्या 404 से राबिया बेगम को हटाकर विनय सिंह को नियुक्त की गई है,है.बूथ संख्या 405 से फरीदा को हटाकर विपिन कुमार सिंह को नियुक्त की गई है और बूथ संख्या 438 से रेशमा परवीन को हटाकर कुसुम कली की नियुक्त की गई है.इसके अलावा है.बूथ संख्या 19 से नवनीत मौर्य को हटाकर राजकुमार को नियुक्त की गई है और है.बूथ संख्या 25 से अजित कुमार को हटाकर राजेश्वर प्रसाद को नियुक्त की गई है.अनवर अली बूथ संख्या 359 और आसिम इजहार बूथ संख्या 218 का पत्र भी मिला है.

 

*उप जिलाधिकारी सदर का बीएलओ को पत्र*

कार्यालय सहायक निर्वाचन रजिस्टर अधिकारी / उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा लेटर जारी किया गया है कहा गया है विधानसभा 297 मझवा उप चुनाव दृष्टिगत सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए बूथ संख्या 218 पूर्व माध्यमिक विद्यालय छटहा पर नियुक्त बीएलओ आसिम इजहार के स्थान पर अमरेश कुमार दुबे की नियुक्ति बीएलओ के पद पर की जाती है.पूर्व बीएलओ से निर्वाचन संबंधित समस्त कागजात लेकर नियुक्त बीएलओ अमरेश कुमार दुबे को उपलब्ध कराते हुए अवगत कराने का सुनिश्चित करें. साथ ही प्राप्ति रसीद कार्यालय को वापस किया जाए. इस तरह का इंडिविजुअल एक-एक करके लोगों को नियुक्ति पत्र थमाया गया है हटाने वाले बीएलओ को कोई आदेश लिखित में नहीं दिया गया है. बस कहां गया है कि आपकी जगह नया व्यक्ति काम करेगा

 

*मझवा सीट पर होना है उपचुनाव*

मिर्जापुर के मझवा सीट पर वर्ष 2022 के विधानसभा के चुनाव में निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की थीं. मझवा सीट से विधायक चुने गए निषाद पार्टी के डॉ विनोद बिंद बीजेपी से भदोही लोकसभा से सांसद 2024 में चुन लिए जाने के बाद से यह सीट रिक्त हो गई है. बसपा ने यहां पर दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है और चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने धीरज कुमार मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया है.अभी इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. चुनाव लड़ने वाले नेता टिकट के लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक का चक्कर लगा रहे हैं.

Tag :  

संबंधित पोस्ट