मिर्जापुर : पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी सॉल्व पेपर देकर ठगी करने वाले गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे,पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी सॉल्व पेपर देकर ठगी करते थे,गिरफ्तार ठगों के पास से मोबाइल फोन में मिले आपत्तिजनक चैटिंग,नकली उत्तर पुस्तिका का लालच देकर पैसा लेकर करते थे ठगी,गिरफ्तार चार आरोपियों में दो पुलिस भर्ती परीक्षा के है अभ्यर्थी,अपना प्रवेश पत्र दिखा कर परीक्षा देने वाले दूसरे अभ्यर्थियों से करते थे ठगी,नकली सॉल्व पेपर बेचने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार,देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के खजूरी पुल से पुलिस ने किया गिरफ्तार.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी सॉल्व पेपर देकर अभ्यर्थियों से ठगी करने के गिरोह के चार लोगो को मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन में कई जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं.पूरा मामला देहात कोतवाली के देवापुर पचवल खजुरी नदी पुल के पास का है.पुलिस को शनिवार को सूचना मिली की चार लोग अभ्यर्थियों को सॉल्व पेपर देने के नाम पर पैसा मांग रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.मोबाइल फोन लेकर पुलिस ने जब चेक किया तो परीक्षा के लिए साल्व पेपर उपलब्ध होने और पहले की परीक्षा में लेन-देन से संबंधित चैटिंग मिली.साथ ही आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, दो डेबिट कार्ड बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी उत्तर पुस्तिका का लालच देकर पैसा लेने का रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल व लॉज में ठहरने वाले अभ्यर्थियों से योजना बना रहे थे. मगर पुलिस के सक्रियता की वजह से वहां तक गिरोह नहीं पहुंच पाई उसके पहले ही पुलिस ने दबोच लिया.उत्तर पुस्तिका भी फर्जी निकला.
गिरफ्तार चारों आरोपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फॉर्म भर दिया जाता है..एडमिट कार्ड दिखाकर लोगों को झांसे में लाकर ठगी का काम किया जाता है. जिस जिस जगह सेंटर रहता है वहां पर पहले से पहुंचकर लोगों से संपर्क कर कहां जाता था कि हमारा भी पेपर है हमारी सेटिंग हो गई है आपको भी करना हो तो एडमिट कार्ड और अन्ना दस्तावेज दीजिए इस तरह से लोगों को फंसा कर पैसा वसूल ने का प्लान था.
देहात कोतवाली थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि फर्जी उत्तर पुस्तिका देकर पुलिस भर्ती परीक्षा में पैसा ठगी करने का प्लान बना रहे थे इस दौरान पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है.जिनका नाम कमल कुमार सरोज परवाराजधर कोतवाली देहात का रहने वाला है,राधे कुमार बिंद दुल्हापुर थाना पड़री का रहने वाला है,पवन कुमार यादव जोगियाबारी देहात कोतवाली और अरुण कुमार सरोज सिउरा देहात कोतवाली के रहने वाले हैं सभी का चालान कर दिया गया है इनके अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.