मिर्जापुर :आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक किशोरी की मौत, अचानक बारिश होने पर पशुओं को अंदर बांधते समय हुआ हादसा, किशोरी की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,लालगंज थाना क्षेत्र के लायन गांव की घटना
मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के लायन गांव में रविवार के शाम को एक परिवार को उस समय आफत आ गया ज़ब आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से एक किशोरी झूलस गयी. परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है लायन गांव के रहने वाले दिनेश कुमार कोल की 11 वर्षीय बेटी आकांक्षा शाम को बारिश होने पर अपने दरवाजे पर बंधे पशुओं को घर के अंदर खोल कर बांध रही थी इस दौरान तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से आकांक्षा पूरी तरह से झूलस गई परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.किशोरी के साथ ही भैंस की दो बच्चें की भी मौत हो गयी है.
जानकारी मिलते ही बरौंधा चौकी प्रभारी जयशंकर राय मोके पर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए पंचनामा भरकर मृत किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.बताया कि घर के सभी लोग काम में व्यस्त थे. बारिश होने की आशंका को देखते हुए आकांक्षा भैंस के बच्चों को भीगने से बचाने के लिए अंदर बांधने के लिए खूंटे से खोलने गई थी.इस दौरान तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी. जिससे किशोरी की मौत हो गई साथ ही दो पशुओं के भी मौत हुई है.
Tag : #Mirzapur #A_teenage #girl_died #after_being_hit_by #lightningCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.