मिर्जापुर समाजवादी पार्टी ने सामाजिक न्याय के प्रणेता, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बीपी मंडल की जयन्ती के अवसर पर पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण को समाप्त कर रही है,पिछड़े, दलित, आदिवासी अल्पसंख्यक और महिलाओं के साथ बर्बतापूर्वक अन्याय व अत्याचार चरम सीमा पर है। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मंडल कमीशन की नौकरी और शिक्षण संस्थाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। उसमेें भी वर्तमान सरकार पिछड़ों की अनदेखी कर रही है। मंडल कमीशन की सभी सिफारिशें लागू की जाएं। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पटेल, अशोक यादव, दामोदर प्रसाद मौर्य, रोहित बिन्द, भरत लाल बिन्द, अनीष खान,चन्दन पटेल, अरशद अली, शिवकुमार, मेवालाल प्रजापति मौजूद रहे।
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.