news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहा परीक्षार्थी चलती ट्रेन से गिरा,हालत गंभीर

मिर्जापुर : पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहा परीक्षार्थी चलती ट्रेन से गिरा,हालत गंभीर

  •  
  •  2024-08-24 22:25:50
  •  0

मिर्जापुर : पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहा परीक्षार्थी चलती ट्रेन से गिरा, घायल परीक्षार्थी को आरपीएफ ने पहुंचाया जिला अस्पताल, हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर किया रेफर, काशी एक्सप्रेस में मानिकपुर से बैठकर वाराणसी जा रहा था परीक्षार्थी, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जनपद का रहने वाला है परीक्षार्थी,गेट पर हाथ धोते समय हुआ हादसा, मिर्जापुर के गैपुरा रेलवे स्टेशन के पास की घटना.

 

उत्तर प्रदेश में यूपी कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा हो रही है. उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के भी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थी बस और ट्रेन का सहारा ले रहे हैं.परीक्षार्थी को बस और ट्रेन में जहां जगह मिल रही है वहीं बैठकर यात्रा कर रहे हैं.एक मध्य प्रदेश से वाराणसी जा रहे परीक्षार्थी ट्रेन में यात्रा करते समय अचानक गेट से निचे गिरने से घायल हो गया है. बताया जा रहा है मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जनपद के पलेरा तहसील के गुदौर गांव के रहने वाले सूरज अहिवार अपने भाई धर्मेंद्र के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के परीक्षा देने वाराणसी जा रहे थे. टीकमगढ़ से मानिकपुर तक यात्रा करके पहुचने के बाद मानिकपुर से ट्रेन संख्या 15017 काशी एक्सप्रेस के एस2 स्लीपर में बैठेकर यात्रा कर रहे थे. ट्रेन गैपुरा स्टेशन के पास पहुचने पर सूरज गेट पर हाथ धोने के लिए पहुंचा तभी अचानक ब्रेक लगने पर वह चलती ट्रेन से बाहर गिर गया. ट्रेन गार्ड ने इसकी जानकारी रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर को दिया. रेलवे सुरक्षा बल ने मिर्जापुर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

 

घायल परीक्षार्थी सूरज अहिवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन का पेपर वाराणसी देने ट्रेन से जा रहे थे. इस दौरान ट्रेन गैपुरा के पास पहुंचने पर अचानक गेट पर हाथ धोते समय नीचे गिर गए.आरपीएफ की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. ट्रेन गार्ड एक मिश्रा ने फोन पर बताया कि सूरज नाम का एक व्यक्ति नीचे गिर गया था घायल होने पर आरपीएफ को सूचना दी गई आरपीएफ अस्पताल ले गई है साथ ही कहा की परीक्षा देने जा रहे छात्र हर दिन भारी संख्या में गेट पर बैठ रहे हैं हादसा होने का डर हमेशा बना रहता है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट