news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : यूपी में ठगों ने मंत्री को भी नहीं छोड़ा,कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नाम बनाया फर्जी फेसबुक आईडी

मिर्जापुर : यूपी में ठगों ने मंत्री को भी नहीं छोड़ा,कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नाम बनाया फर्जी फेसबुक आईडी

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-23 21:49:54
  •  0

मिर्जापुर : यूपी में ठगों ने मंत्री को भी नहीं छोड़ा,कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नाम बनाया फर्जी फेसबुक आईडी, परिचितों को ठगी करने के उद्देश्य से मैसेज भेजकर मांग रहा मोबाइल नम्बर, फ्राड लिंक पर क्लिक करने का बना रहा दबाव, जानकारी होने पर अपना दल एस के नेता दुर्गेश पटेल ने मंत्री को सूचना देकर देहात कोतवाली पुलिस को दी लिखित तहरीर, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है.आलम यह है कि साइबर क्राइम करने वाले वीवीआईपी को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इसके शिकंजे में अब उत्तर प्रदेश के मंत्री भी आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला शुक्रवार को मिर्जापुर से सामने आया. जहां प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नाम का फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया. इस फेक अकाउंट के जरिए मंत्री के परिचितों के पास मैसेज भेजकर मोबाइल नंबर मांग रहा है.और फ्रॉड की नीयत से लिंक पर क्लिक करने को बोल रहा है. हालांकि, परिचित को जैसे ही इस बात का शक हुआ कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नाम से मैसेज भेजा जा रहा हैं, इस मामले को लेकर अपना दल एस के कार्यवाहक प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच नेता दुर्गेश पटेल ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को जानकारी दी. साथ ही मिर्जापुर के देहात कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

अपना दल एस के नेता दुर्गेश पटेल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाले साइबर अपराधी ने मंत्री के फेसबुक अकाउंट की तरह की प्रोफाइल बना रखा था इनकी फोटो लगा रखी थी. जिसके चलते मंत्री के परिचितों को यह समझने में थोड़ी जब परेशानी हुई कि यह कोई फर्जी अकाउंट है.हालांकि मैसेज भेजने के बाद शक होने पर मंत्री को सूचना दी गयी. साथ ही देहात कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है.वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी की शिकायत संज्ञान में आया है. अपना दल एस के नेता दुर्गेश पटेल के तहरीर पर देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज की जा रही है कार्रवाई की जाएगी.

 

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल फेसबुक पर सक्रिय रहते है.फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. उनके फेसबुक अकाउंट में 64000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.जालसाज ने मंत्री के परिचित को कुछ इस प्रकार मैसेज किया है जालसाज - hey परिचित - ji bhaiya ji जालसाज - हाय आपको परेशान करने के लिए क्षमा करें,मैं एक ऑनलाइन कला ऑडिशन प्रतियोगिता में भाग ले रहा हूं क्या आप कृपया मेरे लिए वोट कर सकते हैं परिचित ji bhaiya ji जालसाज- ठीक है धन्यवाद तो मुझे अपना नंबर भेजें ताकि मैं इसे सत्यापित कर सकूं

Tag :  

संबंधित पोस्ट