मिर्जापुर : रेलवे के सिग्नल तार चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की केबल और चाकू किया बरामद,पूछताछ कर आरपीएफ ने दोनों को भेजा जेल, झिंगुरा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बीच का मामला.
रेलवे की संपत्ति चोरी करने के आरोप में आरपीएफ ने गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है.सिग्नल विभाग मिर्जापुर की तरफ से लगातार सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ और केबल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई जा रही थी. 21 अगस्त 2024 को बताया गया कि झिंगुरा मिर्जापुर के मध्य किलोमीटर संख्या 734/3-5 के मध्य स्थित टीसी नंबर 521 टीटीएक्स का सिग्नल केबल अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटे लिया गया है. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया. सूचना को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर आरपीएफ ने 22 अगस्त को टीम के सदस्य सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह और कांस्टेबल प्रदीप कुमार पाल मामले की छानबीन में लग गये.छानबीन के दौरान टीम ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के उत्तर पावर सबस्टेशन के पास से दो व्यक्तियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से झोले में लगभग चार मी चोरी के रेलवे केबल और एक चाकू बरामद किया. दोनों से आरपीएफ ने कब कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर लिया.गिरफ्तार आरोपियों का नाम धीरज उर्फ सुदिन और सुनील उर्फ नेपाली है जो देहात कोतवाली भरुहना मिर्जापुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे केबल चोरी के आरोप में दो को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है. इनके पास से चोरी का केबल और चाकू भी बरामद किया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.