news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : पिकनिक मनाने आए 6 सैलानी बहे पांच को बचाया गया एक की डूबने से हुई मौत

मिर्जापुर : पिकनिक मनाने आए 6 सैलानी बहे पांच को बचाया गया एक की डूबने से हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-21 21:30:42
  •  0

मिर्जापुर : झरने में नहाते समय 6 सैलानी बहे,पांच सैलानियों को सुरक्षित बचाकर झरने से निकाला गया बाहर,एक सैलानी पानी के तेज बहाव के चलते बहा,वाराणसी के खोजवा भेलूपुर से पिकनिक मनाने आए थे सैलानी,स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर बहे सैलानी को घंटों बाद एसडीआरएफ की मदद से शव को बरामद कर लिया गया,अचानक झरने में पानी बढ़ने के कारण हुआ हादसा,अहरौरा थाना क्षेत्र के भलदरिया दरी बैजू बाबा तपोभूमि की घटना.

 

मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के भलदरिया दरी बैजू बाबा तपोभूमि के पास बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब स्नान कर रहे सैलानियों के बीच अचानक पानी आ गया सब भागने लगे. इस दौरान 6 सैलानी फस गए पांच सैलानी को किसी तरह से पिकनिक मनाने आए लोगों और स्थानीय ने मिलकर बचा लिया. एक सैलानी बह गया जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश में जुट गई जब सैलानी का शव बरामद नहीं हो पा रहा था तो पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद ली. एसडीआरएफ के घंटो तलाश के बाद शव को बरामद कर लिया. बताया जा रहा है वाराणसी जनपद के खोजवां भेलूपुर दुर्गाकुंड के पास के रहने वाले 6 सैलानी वॉटरफॉल लखनिया दरी पिकनिक मनाने आए थे. जब वहां पर पुलिस ने खाना बनाने से मन कर दिया तो 6 साथी अहरौरा थाना क्षेत्र के भलदरिया दरी बैजू बाबा तपोभूमि आ गये. खाना बनाने के बाद झरने में स्नान करने चले गए इस दौरान अचानक जाने में पानी बढ़ने से फस गए. पांच को गमछे और कपड़े को रस्सी बनाकर किसी तरह से बचा लिया गया एक साथी बह गया है. पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव को बरामद कर लिया.

 

पिकनिक मनाने आए सैलानियों के मुताबिक बनारस से वीरेंद्र सिंह, दिलीप गुप्ता,राजेंद्र वर्मा, बिट्टू जायसवाल, अमित पटेल और आनंद गुप्ता पिकनिक मनाने आए थे. खाना बनाने के बाद झरने में स्नान कर रहे थे इस दौरान अचानक पानी बढ़ गया हम सभी फस गए थे. सभी साथी को निकाल लिया गया एक साथी मेरा आनंद गुप्ता बह गया उसे बचाया नही जा सका.एसडीआरएफ की मदद से शव कर लिया है. मृतक आनंद गुप्ता ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था.अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया वाराणसी से 6 लोग पिकनिक मनाने आए थे जिसमें एक आनंद गुप्ता नाम का व्यक्ति बह गया था. पांच को सुरक्षित बचा लिया गया है. बहे हुए व्यक्ति की एसडीआरएफ की मदद से शव बरामद कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट