news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : इस्माइल पिंकी की तरह प्रियांशी कर सकेगी स्माइल,डॉक्टरों ने कटे होंठ की बच्ची की ऑपरेशन कर लौटाई स्माइल

मिर्जापुर : इस्माइल पिंकी की तरह प्रियांशी कर सकेगी स्माइल,डॉक्टरों ने कटे होंठ की बच्ची की ऑपरेशन कर लौटाई स्माइल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-21 07:13:41
  •  0

मिर्जापुर : कटे होंठ की बीमारी से जूझ रही 6 महीने की बच्ची का डॉक्टरों ने लौटाई स्माइल,फ्री सर्जरी कर डॉक्टरों ने प्रियांशी की लौटाई स्माइल, पैदा होने के बाद से मां थी परेशान,सफल आपरेशन हो जाने पर मां खुश, इस्माइल पिंकी की तरह अब प्रियांशी भी स्माइल कर सकेगी.

 

ऑस्कर विजेता 2008 डॉक्यूमेंट्री स्माइल पिंकी को आप सभी जानते होंगे और सुने भी होंगे.मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के डबही की रहने वाली पिंकी का जन्म से ही होंठ कटा था.सफल ऑपरेशन के बाद पिंकी पर डॉक्यूमेंट्री बनाई गई थी. ऐसा ही एक औए मामला मिर्जापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के सांडवा से आया है. जहां की रहने वाली 6 माह की बच्ची का होंठ जन्म से ही कटा था.डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर दिया है बच्ची की मां की इच्छा है कि मेरी बेटी का भी देश में नाम हो. दरअसल देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के सांडवा की रहने वाली ममता को 7 मार्च 2024 को जब बेटी पैदा हुई तो होंठ कटा था.क्लेफ्ट लिप के वजह से 6 महीने की बच्ची कुरूपता अभिशाप घर परिवार वालों के लिए बनी थी. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरसंडी आरबीएस के टीम के सदस्य डा .डी.के.दूबे,डा.प्रीति यादव,आशुतोष उपाध्याय (फिजियोथैरेपिस्ट),संगीता सिंह (स्टाफ नर्स) के मदद से वाराणसी के हेरिटेज में 8 अगस्त को डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर मासूम 6 महीने की बच्ची की मुस्कान लौटा दी है.

 

जिला मंडलीय अस्पताल में बच्ची का टांका कटवाने पहुंचे गूरसंडी अस्पताल के डॉक्टर डीके दुबे ने बताया की बच्ची के परिजन 6 महीने से परेशान थे. जानकारी होने पर हमारी टीम बच्ची के परिजन से संपर्क कर फ्री में हेरिटेज अस्पताल में ऑपरेशन कराया है. टांका जिला मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर में कटवाया जा रहा है सफल ऑपरेशन होने से बच्ची के परिजन खुश हैं. वही 6 महीने की बच्ची प्रियांशी के मां ममता ने बताया कि जन्म होते ही बच्ची का होंठ काटा हुआ था. हम लोग परेशान थे अब जाकर डॉक्टरों के द्वारा सफल ऑपरेशन हो गया है. बहुत अच्छा लग रहा है.हमारी इच्छा है कि जिस तरह से स्माइल पिंकी ने अपना देश में नाम रोशन किया उसी तरह से हमारी बेटी का भी नाम देश मे हो.

Tag :  

संबंधित पोस्ट