मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का दावा 50000 के अंतर से जीतेंगे मझवा विधानसभा,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने मंच से किया दावा 10 विधानसभाओं मे सबसे ज्यादा अंतर से जितने जा रहे मझवा,विपक्षियों ने लोकसभा के चुनाव में 50 हजार वोट से मझवा विधानसभा से जीतने का किया था दावा,भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एस और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर दिया था हराये,विपक्षियों की जीत के दावे को जमीन में दिया था पटक,हमलोगों ने जीत ली थी लोकसभा की सीट,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के सामने मंच से संबोधित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भले अभी न हुआ हो मगर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन की मदद से फिर चुनाव जीतना चाह रही है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी चुनावी तैयारी में जुट गए हैं.इसी कड़ी में एनडीए गठबंधन के सबसे भरोसे वाली पार्टी अपना दल एस के नेता व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मझवा विधानसभा उपचुनाव जीतने का दावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने मंच से कर दिया है.कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा है 50000 के अंतर से मझवा विधानसभा जीतेंगे. 10 विधानसभाओं मे सबसे ज्यादा अंतर से मझवा जितने जा रहे.विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा लोकसभा के चुनाव में विपक्षी 50 हजार वोट से केवल मझवा विधानसभा से जीतने का दावा कर रहे थे मगर भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एस और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर हरा दिया था.विपक्षियों की जीत के दावे को लोकसभा चुनाव में जमीन में पटक दिया था और हमलोगों ने लोकसभा की सीट जीत ली थी. उपमुख्यमंत्री जी अबकी बार मझवा विधानसभा 50000 के अंतर से जीतेंगे.डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के सामने मंच से संबोधित करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है वायरल वीडियो मिर्जापुर जिले के कछवां का है. 18 अगस्त को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी संगठनात्मक बैठक में शामिल होने आए थे. बैठक में जब डिप्टी सीएम बोलना शुरू किये तो मीडिया को हटा दिया गया. उप मुख्यमंत्री संबंधित कर रहे थे तभी कार्यक्रम में आशीष पटेल भी पहुंच गये. केशव प्रसाद के संबोधित करने के बाद कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मंच से संबोधित करते हुए यह बात कही है. इस दौरान मौजूद किसी कार्यकर्ता ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.हम आपको बता दे मझवा विधानसभा से निषाद पार्टी के विधायक डॉ विनोद बिंद को भदोही लोकसभा सीट से सांसद चुन लिए जाने के बाद सीट खाली हो जाने के कारण उपचुनाव होगा.सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी को प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया है,तो वही चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी काशीराम ने धीरज मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया है.फिलहाल अभी एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा नही हुई फिर भी कार्यकर्ता चुनावी प्रचार में जुटे हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.