मिर्जापुर : रक्षाबंधन पर्व पर मायके जाने से पति ने रोका तो विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल पहुंचाने पर इलाज के दौरान हुई मौत, मायके वालों को बिना सूचना दिए विवाहिता के पति और सास अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर पहुंचे श्मशान घाट ,शव रखकर भागते समय ग्रामीणों ने पति और सास को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, पुलिस पति सास को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ,अहरौरा थाना क्षेत्र के ढकही गांव का मामला.
रक्षाबंधन का पर्व भाई बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए हर साल मनाया जाता है. तो वहीं भाई के घर रक्षाबंधन पर्व पर जाने से एक पति ने अपने पत्नी को रोक दिया तो नाराज पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.शव को ठिकाने लगाने के लिए पति और सास श्मशान घाट तक लेकर चले गए. मगर तब तक पुलिस को सूचना मिल गई पुलिस ने पति और सास को हिरासत में लेते हुए शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. पूरा मामला मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र के ढकही गांव का है. बताया जा रहा है अहरौरा थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव की रहने वाली सीता देवी का 5 वर्ष पहले अहरौरा थाना क्षेत्र के ढकही गांव के रहने वाले अजीत पटेल के साथ शादी हुई थी.पांच साल से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. रक्षाबंधन के पर्व पर सीता देवी अपने मायके भाई के घर जाकर राखी बांधना चाह रही थी पति अजीत पटेल ने जाने से मना कर दिया और कहा राखी हम भिजवा दे रहे हैं. इसी से नाराज होकर पति अजीत पटेल और पत्नी सीता देवी में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज पत्नी ने घर में रखें जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. हालत गंभीर होने पर पति कई प्राइवेट अस्पताल ले गया जहां पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. डर के कारण पति मायके वालों को फोन नहीं किया और शव को ठिकाने लगाने के लिए श्मशान घाट नारायनपुर लेकर पहुंच गया तब तक डरे सहमे होने के कारण ग्रामीणों को देख पति और सास भागने लगे .शक होने पर ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पति और सास को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. वही मायके वालों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है.
मृतक महिला के पति अजीत पटेल ने बताया कि रक्षाबंधन पर मायके जाना चाह रही थी हमने कहा राखी भिजवा दे रहे हैं. उसी रास्ते पर भाई का भी है .इसी से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया अस्पताल ले गए जहां मौत हो गई डर के चलते मायके वालों को सूचना नहीं दिया. श्मशान घाट तक ले आने पर हिम्मत टूट गई. दो बेटे एक चार वर्ष एक 25 दिन को छोड़कर चली गई. अहरौरा थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है शव को कब्जे में ले लिया गया है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.