news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: मझवा विधान सभा में दलित के घर बना कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का चुनावी बाटी चोखा

मिर्जापुर: मझवा विधान सभा में दलित के घर बना कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का चुनावी बाटी चोखा

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-16 23:21:28
  •  0

मिर्जापुर : मझवा विधानसभा के दलित बस्ती पहुंचे नंद गोपाल गुप्ता नंदी, दलित बस्ती का निरीक्षण दलित के घर खाया खाना, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ खाया बाटी चोखा दाल चावल चूरमा, कहां 7 सालों में योगी आदित्यनाथ के सरकार में एक रिकॉर्ड कायम हुआ है, प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास पहुंचे अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ मिले जिसको लेकर सरकार काम कर रही है.

 

उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भले ही अभी तारीखों की ऐलान न किया हो मगर पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा. मझवा विधानसभा के जोगीपुर दलित बस्ती देर शाम पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व मिर्जापुर जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने निरीक्षण किया इसके बाद उन्होंने दलित मंसूख लाल के घर पहुंचकर खाना खाया. दलित मंसुख लाल के घर बाटी चोखा दाल चावल चूरमा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ खाया. पत्रकारों से बात करते हुए कहा मंसुख लाल को प्रधानमंत्री आवास मिला है. उनके घर हमने खाना खाया है. इस दौरान आसपास के लोगों ने अपनी समस्याएं बताया है जिसको लेकर हमने अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व सरकार के 7 साल बीत गए हैं. बीते सात सालो में एक रिकॉर्ड कायम हुआ है. प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास पहुंचे अंतिम व्यक्ति तक सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए सरकार काम कर रही है. इसी को लेकर पूरे 75 जिलों में प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं. हमारी कोशिश है कि केंद्र प्रदेश सरकार की सारी योजनाएं जो उसके उत्तराधिकार है उन तक पहुंचे.

 

दलित बस्ती के निरीक्षण के पहले कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कछवां पीएचसी का औचक निरीक्षण किया जहां ओपीडी और स्टॉक रजिस्टर में कमियां मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को चेतावनी दी है. मझवा ब्लॉक के कछवां में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई स्थानों का अंधेरा दिखाई दी लाइट की बेहतर व्यवस्था न होने पर मंत्री नाराज दिखे. इसके साथ ही ओपीडी रजिस्टर चेक किया तो वहां भी गड़बड़ियां मिली रखरखाव ठीक न होने और दवा का रजिस्टर पर न चढ़ाए जाने को लेकर सीएमओ को चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही की जाएगी तो आगे कार्रवाई की जाएगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट