news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी बने शिक्षक कहां सपा बसपा सरकार में बच्चों के राशन का होता था लूट

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी बने शिक्षक कहां सपा बसपा सरकार में बच्चों के राशन का होता था लूट

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-16 23:16:01
  •  0

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पहुंचे मिर्जापुर,अचानक एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंच कर किया निरीक्षण, उपस्थित रजिस्टर देखने के साथ ही छात्रों को उठाकर श्यामपट्ट पर लिखवाया पहाड़ा और ली पढ़ाई की अन्य जानकारी. वही पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर साधा निशाना कहा पहले बसपा और समाजवादी के सरकारों में लूट का अड्डा बना रहता था तो राशन आता था उसमें बंदरबाट हो जाता था. आज छात्रों को राशन मिल रहा है. पढ़ाई में सुधार हुआ है प्राइवेट स्कूलों की तरह ड्रेस पहनकर बच्चे स्कूल आ रहे हैं उन्हें प्राइवेट स्कूलों की तरह फीलिंग हो रही है.

 

मिर्जापुर के सिटी विकस खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईंपुर में अचानक पहुंचे कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने स्कूल का निरीक्षण किया. स्कूल में पढ़ रहे हैं छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया साथ ही छात्रों से कई सवाल किया और श्यामपट्ट पर पहाड़ा लिखवाया सभी छात्रों ने फटाफट लिखकर जवाब दिया.निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा कहा सपा बसपा सरकारों में लूट का अड्डा बना रहता था जो राशन आता था उसमें बंदर बाट हो जाता था. आज पूरा राशन बच्चों को मिल रहा है. बच्चों के पढ़ाई में सुधार हुआ है .आज प्राइवेट स्कूलों की तरह ड्रेस पहन कर आ रहे है. बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तरह फीलिंग हो रही है. अचानक जब बच्चों को उठाकर पूछा और लिखवाया गया तो बिना रुके बच्चों ने लिखा और जवाब दिया. जबकि आज के समय में लोग कैलकुलेटर उठाते हैं .टीचर अच्छी पढ़ाई करा रहे हैं. प्रधानमंत्री देश और प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया है. प्रदेश में भी सरकार काम किया है. कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में काम हो रहा है. आने वाली पीढ़ी मजबूत हो रहा. गांव आत्मनिर्भर भारत बने अंतिम गांव और अंतिम छोर तक सरकार का लाभ मिले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट