news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने ऐतिहासिक चुनार किले पर फहराया तिरंगा, मंच से संबोधित करते हुए कही बड़ी बात

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने ऐतिहासिक चुनार किले पर फहराया तिरंगा, मंच से संबोधित करते हुए कही बड़ी बात

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-15 16:39:00
  •  0

मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पहुंचे मिर्जापुर,ऐतिहासिक चुनार किले पर फहराया तिरंगा, मंच संबोधित करते हुए कहा बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान के चलते हैं भारत के हर नागरिक को लोकतांत्रिक जीवन जीने का अधिकार प्राप्त है, उनके वोट की कीमत इतनी है कि अच्छे-अच्छे लोग उखड़ जाते हैं मगर बाबा का संविधान जिंदा रहता है. वही विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास हो रहा है कुछ साल पहले सड़क बनती नहीं थी अगर बनती थी तो तीसरे दिन उखड़ जाती थी.

 

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मिर्जापुर जनपद के ऐतिहासिक चुनार के किले पर तिरंगा फहराया. और शहीदों को याद किया.इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए कहा बाबा भीमराव अंबेडकर की एक परिकल्पना थी सबको शिक्षा आवास और बराबरी का हक मिले.संविधान के चलते भारत के हर नागरिक को लोकतांत्रिक जीवन जीने का अधिकार प्राप्त है. इनके वोट की कीमत है वोट की इतनी कीमत है कि अच्छे-अच्छे लोग उखड़ जाते हैं बाबा का संविधान जिंदा रहता है. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश प्रदेश में विकास हो रहा है.कुछ साल पहले सड़के बनती नहीं थी अगर बनती थी तो तीसरे दिन उखड़ जाती थी.

 

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बहुत सारे रोजगार के अवसर आ रहे हैं. फैक्ट्रियां लग रही है, हाईवे बन रहा है. निवेश हो रहा है. मिर्जापुर में भी बहुत सारे विकास हुए हैं और आगे विकास होता रहेगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आधे रिंग रोड का शिलान्यास कुछ दिन पहले किया था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन पहले नितिन गडकरी से मिलकर मिर्जापुर के लिए पूरे रिंग रोड की बात रखी है. मिर्जापुर में जो उपजाऊ खेत है उसे कृषि के क्षेत्र में जो उपजाऊ नहीं है उसे इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में आगे विकसित किया जाएगा. हम सब मिलकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक नई दिशा देने का काम करेंगे. यही नई स्वतंत्रता होगी. जब सबको रोजगार सबको सम्मान सब का पेट भरा रहे तो स्वतंत्रता की नई परिभाषा यही है.

 

चुनार किले पर तिरंगा फहराने के बाद कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज 78वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चुनार के किले पर तिरंगा फहराया है. प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने का संकल्प लिया है और भारत के हर उस जरूरतमंद व्यक्ति को मदद करने का एक हमारी सरकार का जो संकल्प है उसे दोहराने का काम किया है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट