news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : साइकिल चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना होगा जरूरी,स्कूली छात्रों से होगी शुरुआत

मिर्जापुर : साइकिल चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना होगा जरूरी,स्कूली छात्रों से होगी शुरुआत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-14 18:59:28
  •  0

मिर्जापुर : सड़क पर साइकिल चलाने वाले वाले भी अब पहनेगे हेलमेट, सबसे पहले स्कूली छात्रों से होगी शुरुआत, ड्रेस कोड की तरह साइकिल से स्कूल जाने वाले बच्चे पहनेगे हेलमेट, मिर्जापुर एसपी और यातायात के पहल से 15 अगस्त से की जाएगी अभियान की शुरुआत, हाईवे से स्कूल जाने वाले बच्चियों को देखते हुए पुलिस कर रही अभियान की शुरुआत,एक वर्ष में सभी स्कूलों में जाकर पुलिस करेगी जागरूक

*मिर्जापुर पुलिस की एक अहम पहल*

सड़क हादसों से हर साल लाखों लोगों की जान चली जाती है. सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में होती है इसका कारण सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और ओवर स्पीड माना जाता है. कई बार ट्रैफिक नियमों में बदलाव भी किया जाता है इसके बावजूद भी एक्सीडेंट कम नही होती है. एक्सीडेंट सबसे ज्यादा टू व्हीलर से चलने वाले लोगों की होती है. टू व्हीलर की एक्सीडेंट कम करने के लिए मिर्जापुर पुलिस ने एक अहम पहल शुरू करने जा रही है मिर्जापुर में अब साइकिल से चलने वाले भी हेलमेट लगाएंगे. इसकी शुरुआत सबसे पहले स्कूल जाने वाले छात्रों से होने जा रही है. एक-एक करके मिर्जापुर पुलिस जनपद के सभी स्कूलों में एक वर्ष अभियान चलाकर व्यवस्था लागू कराएगी. यह अभियान 15 अगस्त आजादी के दिन से शुरू होगी दो स्कूलों से पुलिस अधिकारी शुरुआत कराएंगे.

 

*आजादी के दिन से अभियान की की जाएगी शुरुआत*

 

अभी आपने हेलमेट बाइक पर लोगों को लगाकर चलते देखा होगा कई राज्यों में तो बाइक चालक और बैठने वाले भी हेलमेट लगते हैं, लेकिन अब मिर्जापुर में साइकिल से स्कूल जाने वाले छात्र भी हेलमेट लगाएंगे तो यह खबर जानकर आपको थोड़ा सा अजीब जरूर लग रहा होगा. मगर यह खबर सौ आना सही है. मिर्जापुर पुलिस का कहना है की ड्रेस कोड की तरह साइकिल से स्कूल जाने वाले बच्चों को हेलमेट पहनने के लिए अनिवार्य किया जाएगा. यातायात विभाग की ओर से विशेष अभियान 15 अगस्त से शुरू किया जाएगा जो एक साल तक चलेगा. स्कूल जीवन से हेलमेट पहनने की आदत छात्रों को लग जाएगी तो भविष्य के लिए कारगर साबित होगी. छात्रों को हेलमेट पहनने के लिए यातायात विभाग ने स्कूल प्रबंधकों से बात भी कर चुकी है. यातायात विभाग का मानना है कि स्कूल जाने वाले छात्र रोड एक्सीडेंट में चोटिल होते हैं तो सबसे ज्यादा सिर में चोटे आती हेलमेट पहनने से राहत मिलेगी.

*सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा हाईवे पर जाने वाले छात्रों को*

शहर के साथ ही कई स्कूले ग्रामीण क्षेत्र के हाईवे पर स्थित है. हाईवे पर बड़े वाहनों के चलने से कई बार छात्र हादसे के शिकार हो जाते हैं. इसी को देखते हुए मिर्जापुर पुलिस ने साइकिल से चलने वाले छात्र हेलमेट लगाएंगे जिसकी शुरुआत करने जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह ने बताया कि 7 दिन पहले पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में स्कूल जाने वाले बच्चियों को देखते हुए यह वार्ता की गई थी. जिसकी शुरुआत होने जा रही है 15 अगस्त के बाद जनपद के सभी स्कूलों से संपर्क कर इसे आगे बढ़ाया जाएगा और जागरूक किया जाएगा, अभी फिलहाल दो स्कूल प्रबंधकों से बात की गई है और छात्रों से वचन लिया गया है. जिससे बच्चे यदि साइकिल से गिरते हैं तो वह सुरक्षित रहेंगे.

Tag :  

संबंधित पोस्ट