मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विकास भवन स्थित सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय का अचौक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्रवण कुमार राय जिला विकास अधिकारी, दिलीप सोनकर परियोजना निदेशक, बब्बन राय उपायुक्त स्वतः रोजगार, बब्बन मौर्या जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं पूरन लाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी/ प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य मौके पर उपस्थित रहें. जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम कार्यालय की साफ सफाई एवं उपस्थिति पंजिका देखी गयी. कार्यालय की साफ-सफाई अत्यन्त खराब पायी गयी एवं कार्यालय अभिलेख/पत्रावलियों बेतरतीब ढंग से रखे हुए पाये गये।कार्यालय में संजय कुमार जायसवाल मत्स्य विकास अधिकारी, नवीन मिश्रा मत्स्य विकास अधिकारी, अभिषेक वर्मा मत्स्य विकास अधिकारी, एवं विवेक तिवारी ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक कुल 04 फिल्ड स्टाफ कार्यरत है, परन्तु किसी के द्वारा योजनाओं के सम्बन्ध में समुचित जानकारी नहीं दी जा सकी।पूरन लाल प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य का कार्यालय पर नियंत्रण शिथिल पाया गया एवं कार्यालय की व्यवस्था समुचित नहीं पायी गयी। इस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य सहित समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए अवरूद्ध किये जाने का निर्देश सहायक निदेशक मत्स्य को दिया है
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.