news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : बीयर बार की दुकान पर राष्ट्र ध्वज का अपमान फहर रहा फटा तिरंगा,विडियो वायरल

मिर्जापुर : बीयर बार की दुकान पर राष्ट्र ध्वज का अपमान फहर रहा फटा तिरंगा,विडियो वायरल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-11 21:12:27
  •  0

मिर्जापुर: बीयर बार की दुकान पर राष्ट्रध्वज का किया जा रहा अपमान, बीयर बार की दुकान के गेट पर फहर रहा फटा हुआ तिरंगा, सोशल मीडिया पर फटा हुआ तिरंगा का वीडियो वायरल, एसडीएम ने कहा राष्ट्रध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर की जाएगी कठोर कार्रवाई,ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय गांव के बियर बार की दुकान का मामला.

 

एक तरफ देश की आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है.तो वही मिर्जापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय गांव के बियर बार की दुकान पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जा रहा है. बीयर बार की दुकान के गेट पर लहरा रहा तिरंगा फटा हुआ लगा है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बीयर बार की दुकान के गेट पर दो जगह फटा हुआ तिरंगा लगे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उप जिला अधिकारी लालगंज से की है और बीयर बार मलिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वायरल हो रहे वीडियो में राष्ट्रीय ध्वज काफी पुराना लग रहा है जिसे फटने के बाद निकाला नहीं गया है.

 

बीयर बार की दुकान के गेट पर फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज लहराने के वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर उप जिला अधिकारी लालगंज ने संज्ञान में लिया है. उप जिला अधिकारी गुलाबचंद ने बताया कि किसी भी कीमत पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वायरल हो रहे वीडियो को तत्काल संज्ञान में लिया गया है. जांच कर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट