मिर्जापुर : दर्शनार्थियों से भरी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल, टायर फटने से हुआ हादसा, मैहर से दर्शन कर दीनदयाल उपाध्याय नगर हो रहे थे वापस, सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल,ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय गांव के पास की घटना.
मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय गांव के पास पहाड़ पर उस समय चीख पुकार मच गई जब दर्शनार्थियों से भरी तेज रफ्तार कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. कार पलटते देख स्थानीय लोगों ने दौड़कर कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज चल रहा है.बताया जा रहा है दीनदयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव के रहने वाले दया चौहान अपने परिवार के सात लोगों के साथ शनिवार को मैहर दर्शन करने के लिए गए थे.रविवार को दर्शन कर घर वापस लौटते समय जैसे ही भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के पास पहुंचे तो अचानक कार का अगला टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पलट गई. हादसे में कार चालक हरवंश चौहान,कार सवार शिवम, दया चौहान और परमहंस चौहान घायल हो गए.वहीं कार में सवार महिला सहित तीन अन्य लोग बाल बाल बच गए. सभी घायलों का नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में इलाज चल रहा है.
ड्रमंडगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मैहर दर्शन पूजन कर वापस लौट रहे कार का अगले पहिया का टायर फटने से दर्शनार्थियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई है.कार में सवार चार लोग घायल हो गए जिनका उपचार करवाया जा रहा है सभी की हालत सामान्य है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.