news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : लगातार बारिश में धंसी नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें हादसे का दे रहे न्योता दे, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

मिर्जापुर : लगातार बारिश में धंसी नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें हादसे का दे रहे न्योता दे, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-11 15:42:11
  •  0

मिर्जापुर : लगातार हो रहे बारिश से नगर पालिका क्षेत्र की सड़के जगह-जगह धसी, धसी सड़के हादसा का दे रहे हैं न्योता, जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, सड़क धसने के स्थान के पास रहे घर वाले डर के साये में रहने को मजबूर, नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही समस्या का होगा निस्तारण, लालडिग्गी, मुजफ्फरगंज और विंध्याचल के पटेगरा का मामला.

 

मिर्जापुर जनपद में 24 घंटे से हो रहे रुक-रुक की बारिश के चलते नगर पालिका क्षेत्र के कई जगह सड़के धस गई है. सड़क धसने से आने जाने वाले लोगों को जहां डर लग रहा है वही सड़क धसने वाले के स्थान के पास रह रहे हैं घर वाले डर के साये में रहने को मजबूर है. 24 घंटे से लगातार हो रही है बारिश की चलते लालडिग्गी, मुजफ्फरगंज और विंध्याचल के पटेगरा के पास सड़के धस गई है.लालडिग्गी, मुजफ्फरगंज में अंग्रेजों के समय का बना सीवर पर उपर बने पटरी धसी गई है.तो विंध्याचल के पटेगरा के पास सड़क धस गई हैं. जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी सड़क धसने वाले स्थान पर पहुंचकर निरीक्षण किया है और पास में रहे लोगों से मिलकर समस्या का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है.

 

सड़क धसने वाले स्थान पर रह रहे लोगों ने बताया कि 24 घंटे से बारिश हो रही है सुबह सोकर उठा गया तो देखा गया सड़क में गड्ढा हुआ है. सीवर बैठ जाने के चलते सड़क में गढ़ा हुआ है आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है समय रहते घंटा नहीं ढाका गया तो बड़ा हादसा भी हो सकता है, साथ ही कहा कि हम लोगों के मकान के पास गड्ढा होने के चलते डर लगा हुआ है कि कहीं मकान भी न धस जाए दो साल पहले काम हुआ था लेकिन सही से काम न होने के चलते फिर से गड्ढा हो गया है.लालडिग्गी, मुजफ्फरगंज और विंध्याचल के पटेगरा के पास धसे सड़को से हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है. मांग किया कि जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाए.

Tag :  

संबंधित पोस्ट