news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : फाइनेंस कंपनी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से अज्ञात बदमाशों ने की 19 लाख की लूट

मिर्जापुर : फाइनेंस कंपनी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से अज्ञात बदमाशों ने की 19 लाख की लूट

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-11 09:18:23
  •  0

मिर्जापुर: जमालपुर इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद,अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से 19 लाख रुपये लूट कर हुए फरार,कैश कलेक्शन कर वाराणसी से अपने घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने रोक कर बैग छीनकर हुए फरार,घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी,पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेनदेन का हो रहा प्रतीत,जमालपुर थाना क्षेत्र के अदलहाट औड़ी मार्ग के भदावल गांव के पास की घटना.

 

मिर्जापुर जमालपुर थाना क्षेत्र के अदलहाट औड़ी मार्ग के भदावल गांव के पास देर रात कैश कलेक्शन कर घर लौट रहे फाइनेंस कंपनी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 19 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. रात में खेत में काम कर रहे किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर मिल्की के रहने वाले प्रवीण पटेल एक फाइनेंस कंपनी में तीन साल से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के पद पर काम कर रहे हैं. हर दिन की तरह कलेक्शन करते हुए वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र से चुनार कैलहट अदलहाट होते हुए रात में घर लौट रहे थे. जैसे ही अदलहाट औड़ी मार्ग के भदावल गांव के पास पहुंचते हैं एक बाइक पर तीन अज्ञात बदमाश आकर बाइक सवार प्रवीण को रोक लिया इस दौरान दो बाइक पर सवार चार लोग और आ गए कुल सात अज्ञात बदमाशों ने मिलकर प्रवीण पटेल पर हमला करते हुए पास में रखे रुपये से भरा बैग लूट कर भाग गए. पास के खेत में सिंचाई कर रहे किसान को प्रवीण ने आवाज लगाई इसके बाद किसान पास में पहुंचा मगर मोबाइल फोन किसान के पास नहीं था आगे थोड़ी दूरी पर जाकर एक मकान से किसन ने फोन मांग कर 112 को कॉल किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई.

 

अज्ञात बदमाशों द्वारा 19 लाख रुपए लूट की जानकारी होने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह एसओजी फॉरेंसिक टीम और जमालपुर थाने के पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया.अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला प्रवीण पटेल घर लौट रहा था रास्ते में उसका बैग छीन लिए जाने की सूचना मिली है सूचना पर पुलिस उच्च अधिकारी मौके पहुंच कर जांच की है प्रथम दृश्य मामला पैसे की लेनदेन का प्रतीत हो रहा है पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट