मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पहुंचे अतरौली गांव,महिला की हत्या का खुलासा न होने पर मंत्री ने पुलिस की जमकर लगाई क्लास, उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर कहा परिवार को न्याय नहीं मिला तो यही से बैठकर मुख्यमंत्री से करूंगा बात,मृतक महिला सावित्री के परिजनों से मुलाकात कर जल्द खुलासा होने का दिया आश्वासन, लाइट नहीं रहने पर मोबाइल टार्च की रोशनी में परिजनों से की बात, घर में अकेली रह रही महिला की सिर पर वार कर 28 जुलाई की गई थी हत्या,अहरौरा थान प्रभारी के कार्य प्रणाली से नाराज मंत्री ने स्थानीय थाने का स्कॉट को भी कराया वापस,पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि घटना में लापरवाही हुई है उच्च अधिकारियों से बात कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल देर शाम शनिवार को मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव पहुंचे. 28 जुलाई को घर में अकेली रह रही महिला की हुई हत्या के मामले को लेकर परिजनों से मुलाकात की. 13 दिन हो जाने के बाद भी खुलासा नहीं होने पर उपस्थित पुलिस पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्ति की. थाना प्रभारी अहरौरा बृजेश सिंह के नही पहुचने पर उच्च अधिकारियों को फोन लगाकर कहां न्याय परिवार को नहीं मिला तो यहीं से बैठकर मुख्यमंत्री से बात करूंगा. नाराज मंत्री ने थाना प्रभारी के नहीं पहुंचने पर थाने की स्कॉट भी वापस कर दिया. गांव पहुंचने पर बिजली कट गई, मंत्री ने मोबाइल टोर्च की रोशनी में परिवार के घर तक पहुंचे और टोर्च की रोशनी में परिजनों से जानकारी ली.वही पत्रकारों से बात करते हुए कहा बड़ी दुखद घटना हुई है मेरे पास संवेदना के लिए कोई शब्द नहीं है.ईश्वर आत्मा को शांति दे और परिवार वालों को इस दुखद घटना को सहन करने की शक्ति दें. निश्चित तौर पर इस घटना में कुछ लापरवाही हुई है जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसी घटना को मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं करते हैं. यहां से जा रहे हैं उच्च अधिकारियों से बात करूंगा कड़ी कार्रवाई होगी.
हम आपको बता दें थाना अहरौरा के ग्राम अतरौली में घर के अन्दर महिला सावित्री देवी की 27-28 जुलाई के रात में सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी.पति विमल पटेल और एक बेटा घर से बाहर रहते थे. अकेली केवल महिला घर मे रहती थी.अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने मंत्री से अपराधियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसको लेकर मंत्री ने पुलिस से नाराजगी व्यक्त की है और जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.