मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पहुंचे मिर्जापुर,काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में किया शिरकत,काकोरी कांड के वीर योद्धाओं को नमन करते हुए किया याद,जनपद के भूतपूर्व सैनिकों और सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित,मिर्जापुर के विकास भवन में किया गया कार्यक्रम
आज पूरे प्रदेश में काकोरी ट्रेन शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है 100 वर्ष पूरे होने पर जगह जगह कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी कड़ी में मिर्जापुर के विकास भवन में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का जिला प्रशासन ने आयोजन किया. कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने काकोरी कांड के वीर योद्धाओ को नमन करते हुए उन्हें याद किया. साथ ही जनपद के भूतपूर्व सैनिकों और सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया.वही पत्रकारों से बात करते हुए कहा काकोरी कांड 100 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव 100वीं वर्षगांठ मनाई जा रही उत्तर प्रदेश सरकार हर उस कार्य को विनम्रता पूर्वक नमन करती है याद करती है. हमारे महापुरूषों ने देश को आजादी दिलाने में अपना जीवन बलिदान दिया है आज इस अवसर पर मैं अपनी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री की ओर से साथ ही प्रधानमंत्री की ओर से ऐसे महापुरुषों को नमन करते हुए उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.