मिर्जापुर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल पहुंचे मिर्जापुर, संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,मिर्जापुर के मंझवा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश. पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना कहा 2022 के विधानसभा चुनाव में बेईमानी हुई थी, 2024 के लोकसभा चुनाव में भी मिर्जापुर फर्रुखाबाद अलीगढ़ बांसगांव में जबरदस्ती हराया गया, देश प्रदेश की जनता लामबंद हो गई है अब इनकी बेईमानी नहीं होने देगी. सभी 10 सीट पर सपा जीतेगी.
मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश आवाहन पर संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मिर्जापुर के एक निजी लान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा जो हमारी तैयारी लोकसभा 2024 की थी वही तैयारी उपचुनाव के लिए भी है.भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा 2022 की विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में बेईमानी हुई थी.2022 में हमारे कार्यकर्ताओं से कही चूक नहीं हुई थी. साथ ही लोकसभा 2024 चुनाव में भी बीजेपी कई सीटों जबरदस्ती जीत दर्ज की है. मिर्जापुर में जहां ईवीएम रखी गई थी पीछे का दरवाजा तोड़ा गया और ईवीएम में तमाम हेर फेर हुए. फर्रुखाबाद, अलीगढ़ और बास गांव में जबरदस्ती सपा को हरा दिया गया,हारने का काम इन लोगों का बेईमानी से है.अब जनता अपने संविधान और नेता के प्रति लामबंद हो रही है किसी भी तरह की बेमाईनी इस प्रदेश और देश की जनता नहीं होने देगी.
यूपी के सभी 10 सीटों पर सपा जीतेगी. मिर्जापुर के मंझवा विधानसभा सीट से 2022 में निषाद पार्टी से डॉक्टर विनोद बिंद विधायक बने थे. डॉ विनोद बिंद भारतीय जनता पार्टी से 2024 के लोकसभा चुनाव में भदोही से सांसद चुन लिए गए हैं जिससे यह सीट खाली हो गई है.मंझवा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों तैयारीयां शुरू कर दी है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि मंझवा उपविधानसभा चुनाव के लिए लड़ने वाले कई कैंडिडेट हैं चुनाव लड़ने वाले और मिर्जापुर के नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष एक दिन बुलाकर सभी से वार्ता कर निर्णय लेंगे कौन यहां से चुनाव लड़ेगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.