news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : दो सैलानी ढाई सौ फीट नीचे गिरे पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान

मिर्जापुर : दो सैलानी ढाई सौ फीट नीचे गिरे पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-05 08:20:48
  •  0

मिर्जापुर : ढाई सौ फीट नीचे गिरे दो सैलानियों की पुलिस ने बचाई जान, नीचे गिरे चारों तरफ पानी से घिरे सैलानियों को घंटो मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर निकाला बाहर,आज़मगढ़ से पिकनिक मनाने आए थे 8 सैलानी,वाटर फाल पर घूमते समय हुआ हादसा,दो घायल सैलानियो को बचाकर पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, लालगंज के टांडा वाटर फाल का है मामला

 

मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के टांडा वाटरफॉल में उस समय चीखपुकार मच गई जब वॉटरफॉल पर घूम रहे आठ सैलानी में से दो सैलानी ढाई सौ फीट नीचे गिर गए. और चारों तरफ वॉटरफॉल के पानी से घिर गए निकालना घायल सैलानियों को बाहर मुश्किल हो रहा था. सैलानियों की सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने 250 फीट नीचे गिरे चारों तरफ तेज रफ्तार चल रहे वॉटरफॉल के पानी से घिरे सैलानियों को घंटे कड़ी मशक्कत कर रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला. घायल दोनों सैलानियों को सरकारी गाड़ी से पुलिस वालों ने अस्पताल पहुंचाया है जहां पर इलाज चला है.बताया जा रहा है जनपद आजमगढ़ के रहने वाले 08 सैलानी टांडा वॉटरफॉल पर आये थे.जिसमे घूमते समय दो सैलानियों का अचानक पैर फिसल जाने के कारण लगभग 250 फीट नीचे खाई में चले गए. और चारों तरफ पानी से घिर गए निकलना मुश्किल हो रहा था. सूचना पर।पहुंचे क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू कर दोनों सैलानियों की जान बचा ली गई. साथ में आये सैलानी अपने साथी को सुरक्षित देख पुलिस के द्वारा बचा ले जाने पर पुलिस को धन्यबाद दिया है.

 

सीओ लालगंज अमर बहादुर ने बताया आजमगढ़ से 8 सैलानी वाटर फाल पर घूमने आए हुए थे. जिसमें दो सैलानी गिर गए थे दोनों सैलानियों को समय रहते रेस्क्यू कर बचा लिया गया है दोनों सैलानियों को हल्की चोटे आयी है जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. साथ ही वॉटरफॉल पर आने वाले सैलानियों से अपील किया है कि सुरक्षित स्थानों पर ही जाएं जहां पानी लगा है और फिसलन है उस स्थान से बचें.

Tag :  

संबंधित पोस्ट