news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : चचेरे भाई के साले से बहन ने की शादी चचेरे भाइयों ने फिल्मी अंदाज में मोटरसाइकिल से लेकर भागे

मिर्ज़ापुर : चचेरे भाई के साले से बहन ने की शादी चचेरे भाइयों ने फिल्मी अंदाज में मोटरसाइकिल से लेकर भागे

  •  
  •  2024-08-05 08:16:11
  •  0

मिर्जापुर : कछवां थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने युवती को किया अगवा,एक बाइक पर सवार दो युवकों ने किया युवती को अगवा,बाइक से उतारने के लिए चिल्ला रही थी युवती,कछवां से भटौली पुल की ओर जाते हुए राहगीरों ने भी देखा,स्थानीय पत्रकार ने किया पीछा तो और तेज भागे बाइक सवार युवक, पत्रकार ने वीडियो बनाकर किया वायरल,पुलिस के जांच में अगवा करने की बात निकली झूठी, प्रेम प्रसंग में शादी करने से नाराज परिजनों ने जबरन बाइक पर बैठ कर ले गए घर.कछवा पुलिस मामले की जांच में जुटी

 

बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने बहन को फिल्मी अंदाज में बाइक पर बहन को जबरन बैठाकर भागे. बाइक पर बैठी बहन रास्ते भर बचाओ बचाओ रही चिल्लाती.युवती की आवाज सुनकर स्थानीय पत्रकार ने बाइक से पीछा कर रोकने की कोशिश. अगवा करने वाले भाई पीछा करते देख बाइक और तेजी से लेकर भागे. स्थानी बाइक सवार पत्रकार ने वीडियो बनाकर किया वायरल.पांच दिन पहले घर से भाग कर युवती ने की थी प्रेम विवाह.बताया जा रहा है. पड़री थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का प्रेम सम्बन्ध उसके चचेरे भाई के साले के साथ चल रहा था जोकि कछवां थाना क्षेत्र का रहने वाला है.दोनो ने आपस में विवाह कर लिया है. शादी करने की जानकारी जब युवती के चचेरे भाइयों को हुई तो कछवा पहुंच साले से मारपीट की.इसके बाद चचेरे भाईयों द्वारा वापस घर पड़री बाइक से युवती को ले जा रहे थे जिसका युवती विरोध करते हुए वीडियो में नजर आ रही है. पुलिस पूरी मामले की जांच जुट गई है.

 

सदर सीओ मंजरी राव ने बताया की युवती की अपहरण नहीं किया गया था. वायरल वीडियो जो हो रहा है उसके चचेरे भाई है घर ले जा रहे हैं. युवती चचेरे भाइयों के साल से प्रेम करती थी और शादी कर ली है इसी से नाराज होकर चचेरे भाई बाइक पर ले जा रहे है युवती चिल्ला रही है. किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.युवती को ले जाने से पहले मारपीट भी की गई है.फिलहाल तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट