मिर्जापुर : विंध्याचल पुलिस को मिली बड़ी सफलता,ट्यूबवेल से लगे पानी के कास्ट आयरन पाइप चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,चोरी के पाइप के साथ दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार, जल निगम ट्यूबवेल से लगे पाइप का करते थे चोरी,ट्यूबवेल ऑपरेटर के तहरीर पर पुलिस ने किया गिरफ्तार.पुलिस ने पूछताछ कर भेजा जेल, विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर ट्यूबवेल पंप का मामला
मिर्जापुर जनपद की विंध्याचल कोतवाली पुलिस ने पानी के ट्यूबवेल से पानी के पाइप चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है.खुलासे के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो शातिर चोरों से चोरी के 4 बोरी कास्ट आयरन की पाइप और दो चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर जेल भेज दिया हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी में एक प्रयागराज एक मिर्जापुर जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने बताया की हम लोग विजयपुर पहाड़ी पर स्थित पानी की टंकी के पास से पाइप को टुकड़े-टुकड़े कर चोरी कर बेचने के लिए जा रहे थे इस दौरान पुलिस ने पकड़ लिया है. मोटरसाइकिल भी दोनों चोरी की है.
अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पंप ऑपरेटर जल निगम विजयपुर नंद कुमार ने 2 जुलाई को चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगल शाह बाबा तिराहे के पास से विंध्याचल कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से चोरी के चार बोरी कास्ट आयरन पाइप टुकड़े और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है. इनके अपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.