मिर्जापुर : करंट की चपेट में आने से दो युवकों की हुई मौत,एक को करंट लगने पर दूसरे की बचाने में गई जान,परिजनों ने दोनों को पहुंचाया अस्पताल डॉक्टर ने किया मृत घोषित,घर की सफाई करते समय टीन सेड में खींची गई केबल के तार से पोल में करंट उतरने पर हुआ हादसा, दोनों युवकों की मौत से परिवार में मचा कोहराम ,पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,पड़री थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती का मामला
मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में शुक्रवार के सुबह उस समय चीख पुकार मच गई जब बिजली के करंट के चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई.बताया जा रहा है घर का सफाई एक युवक कर रहा था सफाई करते करते टीन सेड में गया जहा खिंचे गए केबिल के तार से टीन सेड के पोल में करेंट उतर जाने पर सफाई कर रहे इस्तियाक चपेट में आ गया इस्तियाक को करंट लगता देख अमन बचाने गया तो अमन भी करंट की चपेट में आ गया. परिजनों ने दोनों को बिजली की चपेट देखकर बिजली विभाग को सूचना देकर करंट को कटवाया.बिजली कटने पर परिजन आनन फानन में झुलसे दोनो युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले गए जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
मृतक इस्तियाक के चाचा मंचू ने बताया कि घर की सफाई किया जा रहा था इस दौरान इश्तियाक टीन सेड में सफाई करते-करते पहुंच गया टीन सेड में लगे पोल में करंट उतर रहा था उसके चपेट में आ गया. इश्तियाक को बचाने अमन गया तो अमन भी बिजली की चपेट में आ गया दोनों का अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.पड़री थाना प्रभारी विजय शंकर ने बताया कि दो युवकों की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.