news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : एसपी ने 7 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित वसूली करने का लग था आरोप

मिर्जापुर : एसपी ने 7 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित वसूली करने का लग था आरोप

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-01 23:11:59
  •  0

मिर्जापुर : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने की बड़ी कार्रवाई,7 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित,एक निरीक्षक, चार हेड कांस्टेबल और दो हेड कांस्टेबल को किया निलंबित,सभी पर वसूली करने की थी शिकायत,निलंबित करते हुए विभागीय जांच का दिया है आदेश

 

बलिया वसूली के मामले के बाद से ही मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन लगातार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है लंबित होने वाले पुलिस कर्मियों में एक उप निरीक्षक चार हेड कांस्टेबल दो हेड कांस्टेबल शामिल है. सभी पुलिस कर्मियों पर वसूली या अन्य गंभीर आरोप पर निलंबित किया है.कछवां थाने में तैनात उप निरीक्षक संजय कुमार और हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार पांडेय, शहर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल जियाउद्दीन,कांस्टेबल सुनील यादव और अनुराग यादव और पुलिस लाइन हाजिर हुए पीयूष कुमार मिश्रा और इंद्रजीत सिंह को निलंबित किया है. सभी पुलिस कर्मियों पर वसूली की शिकायत बताई जा रही है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है.

 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इसके पहले भी कार्रवाई की है 26 जुलाई को विभिन्न थानों में तैनात 29 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल कल लाइन हाजिर किया था फिर 30 जुलाई को भी 17 पुलिस कर्मियों का लाइन हाजिर किया था. सभी पुलिसकर्मी थाने का कारखास थे सालों से जमे हुए थे जिन पर वसूली करने का आरोप लग रहा था. लगातार हो रहे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट