news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : अवैध वसूली करना पुलिसकर्मियों पर पड़ रहा भारी, अब तक 46 को किया लाइन हाजिर

मिर्जापुर : अवैध वसूली करना पुलिसकर्मियों पर पड़ रहा भारी, अब तक 46 को किया लाइन हाजिर

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-30 16:28:38
  •  0

मिर्जापुर : बलिया वसूली मामले में पुलिसकर्मियों पर हुए कार्रवाई के बाद से मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक जागे,थाने से वसूली की शिकायत के मामले में 26 जुलाई को 29 पुलिस कर्मियों को किया था लाइन हाजिर,पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर 17 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर,संदिग्ध गतिविधियो में लिप्त पाए जाने पर 17 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर,लाइन हाजिर होने वाले सभी हैं कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल,यह सभी हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल करते थे थाने का कारखासी,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अब तक 46 कांस्टेबल हेड कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर,अलग अलग थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर की जा रही कार्रवाई

 

यूपी-बिहार के बॉर्डर पर बलिया में ट्रकों से पुलिस की वसूली का मामला सामने आने के बाद मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक ने भी अवैध वसूली के आरोप पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. 30 जुलाई को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जनपद के 18 थानों पर तैनात 29 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया था. अब एक बार फिर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को 10 थाने और एक चौकी पर तैनात कुल 17 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है. लगातार हो रहे मिर्जापुर में पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कम मचा हुआ है.वसूली का खेल जिले में पहले से चल रहा है मगर कार्रवाई अब की जा रही है.

 

मिर्जापुर जनपद में खनन का मुख्य व्यवसाय है यहां से हर दिन पांच से सात हजार बड़े वाहन बालू, गिट्टी, बोल्डर, कलेंकर,सीमेंट अन्य सामान लोड करके जाते है.इन सभी गाड़िया से वसूली का खेल होता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और अन्य जनपदों की बॉर्डरो पर भी बड़ी वसूली की जाती है.इसमें कांस्टेबल और हेडकांस्टेबल की मुख्य भूमिका होती है. इसको लेकर कई दिनों से एसपी को शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है बताया जा रहा है यह सभी थाने के कर खास भी हैं.

Tag :  

संबंधित पोस्ट