मिर्जापुर : ट्रेन में चढ़ने से पहले आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा 10 नाबालिग, घर से भागकर जा रहे थे कमाने, बरामद नाबालिगों में एक मिर्जापुर 9 सोनभद्र के है रहने वाले, सभी की उम्र 15 से लेकर 17 वर्ष के है बीच, आरपीएफ ने सभी को रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंपा, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 का मामला
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर मंगलवार को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेल सुरक्षा बल ने 10 नाबालिग बच्चों को पकड़ा है. सहायक उप निरीक्षक कमलेश बरनवाल और उनकी टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो तीन पर नाबालिग लड़के बैठे देख संदेह होने पर उससे पूछताछ की, उसने अपना नाम और पता बताया. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर बैठे होने का वजह पूछने पर लड़कों ने बताया कि घर से बिना बताए भाग कर कमाने जा रहे हैं. इसके बाद रेल सुरक्षा बल है सभी लड़कों को रेलवे चाइल्ड लाइन मिर्जापुर को विधिवत सौंप दिया.
रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर सिद्धनाथ और केश वर्कर राकेश बिंद ने बताया कि आरपीएफ में 10 नाबालिग बच्चों को पड़कर सौंपा है. पूछताछ में दसों बच्चों ने बताया कि हम लोग घर से बिना बताये जा रहे हैं बाहर काम करने के लिए.जिस पर उनसे नाम पता पूछा तो क्रमश सुन्दर थाना चिल्ह जिला मिर्जापुर,सुरज पटेल ,लवकुश,उदय प्रताप, चन्द्रवली, अजीत, कमलेश, अजीत, गोलू और लवकुश सभी थाना चोपन जिला सोनभद्र के रहने वाले हैं. इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है उन्हें सौंपा जाएगा
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.