news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : ट्रेन में चढ़ने से पहले आरपीएफ ने 10 नाबालिगों को पकड़ा, घर से भागकर जा रहे थे कमाई करने

मिर्जापुर : ट्रेन में चढ़ने से पहले आरपीएफ ने 10 नाबालिगों को पकड़ा, घर से भागकर जा रहे थे कमाई करने

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-30 16:19:40
  •  0

मिर्जापुर : ट्रेन में चढ़ने से पहले आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा 10 नाबालिग, घर से भागकर जा रहे थे कमाने, बरामद नाबालिगों में एक मिर्जापुर 9 सोनभद्र के है रहने वाले, सभी की उम्र 15 से लेकर 17 वर्ष के है बीच, आरपीएफ ने सभी को रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंपा, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 का मामला

 

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर मंगलवार को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेल सुरक्षा बल ने 10 नाबालिग बच्चों को पकड़ा है. सहायक उप निरीक्षक कमलेश बरनवाल और उनकी टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो तीन पर नाबालिग लड़के बैठे देख संदेह होने पर उससे पूछताछ की, उसने अपना नाम और पता बताया. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर बैठे होने का वजह पूछने पर लड़कों ने बताया कि घर से बिना बताए भाग कर कमाने जा रहे हैं. इसके बाद रेल सुरक्षा बल है सभी लड़कों को रेलवे चाइल्ड लाइन मिर्जापुर को विधिवत सौंप दिया.

 

रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर सिद्धनाथ और केश वर्कर राकेश बिंद ने बताया कि आरपीएफ में 10 नाबालिग बच्चों को पड़कर सौंपा है. पूछताछ में दसों बच्चों ने बताया कि हम लोग घर से बिना बताये जा रहे हैं बाहर काम करने के लिए.जिस पर उनसे नाम पता पूछा तो क्रमश सुन्दर थाना चिल्ह जिला मिर्जापुर,सुरज पटेल ,लवकुश,उदय प्रताप, चन्द्रवली, अजीत, कमलेश, अजीत, गोलू और लवकुश सभी थाना चोपन जिला सोनभद्र के रहने वाले हैं. इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है उन्हें सौंपा जाएगा

Tag :  

संबंधित पोस्ट